
PM Modi
वाराणसी. पीएम नरेंद्र मोदी पद शपथ ग्रहण के बाद दूसरी बार अपने सांसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं। जहां उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय ने उनका स्वागत किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने बाबतपुर एयरपोर्ट पर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 18 मीटर ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद पीएम मोदी वाराणसी के लिए रवाना हुए।
पीएम मोदी लगभग 11 बजे तक वाराणसी के पंचकोशी रोड पर स्थित हरहुआ के प्राथमिक स्कूल पहुंचकर पौधरोपण करने के साथ हरियाली मिशन का आगाज करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औपचारिक तौर पर देश भर में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। यह अभियान स्वच्छ भारत मिशन के तहत ही चलाया जा रहा है। इसके तहत वाराणसी की धार्मिक यात्रा पंचकोशी मार्ग सहित पूरे बनारस में 27 लाख पेड़ और यूपी में 22 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
मोदी यहां बड़ा लालपुर में दीनदयाल उपाध्याय व्यापार सुविधा केंद्र में लगभग 5,000 पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। जहां वह सदस्यता अभियान को शुरू करेंगे और कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी करेंगे। लोकसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद मोदी का अपने निर्वाचन क्षेत्र का यह दूसरा दौरा होगा। इससे पहले चुनाव में जीत हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी सरकार के प्रति विश्वास जताने के लिए लोगों का धन्यवाद करने के लिए 27 मई को वाराणसी का दौरा किया था।
Updated on:
06 Jul 2019 11:31 am
Published on:
06 Jul 2019 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
