11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम नरेन्द्र माेदी आज देखेंगे काशी की देव दीपावली, देंगे करोड़ों की सौगात

अपने 23वें दौरे पर वाराणसी में पौने सात घंटे रहेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी आएंगे

2 min read
Google source verification
modi1.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (सोमवार) 23वें दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। वह पहली बार काशी की देव दीपावली देखेंगे। पीएम मोदी इस दौरान नेशनल हाइवे अथाॅरिटी इंडिया द्वारा 2447 करोड़ रुपये कीलागत से चौड़ीकरण कराए गए राजाताालाब हंडिया सिक्स लेन का उद्घाटन भी करेंगे। वहां उनकी जनसभा भी होगी, जिसमें 5 हजार लोग शामिल होंगे। पीएम मोदी ही देव दीपावली का पहला दिया जलाएंगे। राजघाट पर देव दीपावली में शामिल होकर वहां छोटा सा संबोधन भी करेंगे। इस दौरान वह लग्जरी क्रूज शिप से गंगा की लहरों से देव दीपावली की आभा निहारेंगे और लेजर शो का आदंन लेंगे। पीएम सारनाथ भी जाएंगे और वहां हाल ही में शुरू हुआ लाइट एण्ड साउंड शो देखेंगे।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर 2.10 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहांर से वह सबसे पहले राजातालाब के खजुरी जाएंगे, जहां वह राजातालाब-हंडिया सिक्स लेन का उद्घघाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। वहां उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल होंगे। यहां से पीएम हेलिकाॅप्टर से गंगा पार डोमरी (सूजाबाद) पहुंचेंगे और वहां से लग्जरी क्रूज शिप पर सवार होकर काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने जाएंगे। पीएम वहां चल रहे विश्वनाथ काॅरिडोर के निर्माण कार्यों का भी अवलोकन करेंगे।


इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी राजघाट पहुंचकर वहां देव दीपावली का पहला दिया जलाएंगे। इसके आधे घंटे के अंदर ही गंगा तट पर दोनों ओर 15 लाख से अधिक दिये जगमगाने लगेंगे। प्रधानमंत्री छोटा सा संबोधन करेंगे और फिर वहां से लग्जरी क्रूज शिप पर सवार होकर देव दीपावली के नजारे देखेंगे। इस दौरान वह चेतसिंह घाट स्थित महाराजा चेतसिंह के किले पर आयोजित लेजर शो भी देखेंगे।

पीएम का काफिला संत रविदास घाट से लंका, बरेका, लहरतारा, कैंट, चौकाघाट, अर्दली बाजार, गिलट बाजार, हरहुआ और रिंग रोड होते हुए सानरनाथ पहुंचेगा। वहां वो बुद्घ उपदेश स्थली पर लाइट एंड साउंड शो देखेंगे। वहां से रात 8.50 पर पीएम बाबतपुर एयरपोर्ट के लिये रवाना होंगे, जहां से दिल्ली जाएंगे।