
PM Narendra Modi and Priyanka Gandhi
वाराणसी. लोकसभा चुनाव 2019 में प्रियंका गांधी का इफेक्ट दिख सकता है और पीएम नरेन्द्र मोदी को इस सीट पर आकर चुनाव प्रचार करना पड़ सकता है। यूपी की राजनीति में अखिलेश यादव व मायावती के दल में गठबंधन होने के बाद स्थिति बदल गयी है। ऐसे में पीएम नरेन्द्र मोदी पर ही बीजेपी का भविष्य टिका है।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी के बयान के बाद सच हो रही ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी, ऐसी हो सकती है केन्द्र की नयी सरकार
लोकसभा चुनाव 2014 में गुजरात के तत्कालीन सीएम नरेन्द्र मोदी ने बनारस सीट से चुनाव लड़ा था। नरेन्द्र मोदी यहां पर नामांकन करने आये थे और फिर मतदान के पहले रोड शो किया था। गुजरात के तत्कालीन सीएम ने देश भर में जमकर चुनावी सभा की थी लेकिन बनारस की सीट पर आकर चुनाव प्रचार नहीं किया था जबकि यहां पर नरेन्द्र मोदी को शिकस्त देने के लिए अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे थे। बनारस सीट लाखों मतों से चुनाव जीत कर नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व गृहमंत्री राजनाथ सिंह का दावा है कि पीएम नरेन्द्र मोदी फिर से बनारस सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। ऐसे में यहां पर पीएम नरेन्द्र मोदी को घेरने के लिए विपक्षी दलों ने खास तैयारी की है। कांग्रेस चाहती है कि पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ प्रियंका गांधी वाड्रा चुनाव लड़े। इसको लेकर कांग्रेस ने कोई निर्णय नहीं किया है। यूपी में विपक्षी दलों की गोलबंदी के बाद अब पीएम नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय सीट के चुनाव को हल्के में नहीं ले सकते हैं। बनारस जिले की आठ विधानसभा सीट में से सात पर चुनाव हार रही बीजेपी के लिए पीएम नेरन्द्र मोदी संजीवनी बने थे ओर तीन दिन ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार करके सभी आठों सीट पर जीत दर्ज की थी।
यह भी पढ़े:-प्रियंका गांधी की एंट्री से बसपा हुई परेशान, इन प्रत्याशियों को मिल सकता है अधिक टिकट
पीएम नरेन्द्र मोदी को करना पड़ सकता है चुनाव प्रचार
पीएम नरेन्द्र मोदी को बनारस संसदीय सीट पर चुनाव प्रचार करना पड़ सकता है। सपा, बसपा गठबंधन, कंाग्रेस की तरह राजा भैया व शिवपाल यादव भी इस सीट से अपने प्रत्याशी उतार सकते हैं ऐसे में पीएम नरेन्द्र मोदी को बनारस में फिर से अपनी ताकत दिखाने के लिए चुनाव सक्रियता दिखानी होगी। बीजेपी भी यह बात जानती है इसलिए बनारस संसदीय सीट को लेकर कार्यकर्ता खास चुनावी रणनीति बनाने में जुट गये हैं।
यह भी पढ़े:-बीजेपी को झटका देने के लिए इस पार्टी के साथ मंच साझा कर सकते शिवपाल, प्रियंका गांधी व हार्दिक पटेल
Published on:
31 Jan 2019 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
