22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेवती नक्षत्र और श्लेषा नाड़ी में होगा श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण

आदि देव, महादेव की नगरी में सोमवार को बड़ा उत्सव मनाया जाने वाला है। यह उत्सव भी बाबा विश्वनाथ को लेकर है। श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण है जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी पहुंच चुके हैं। पहले से मौजूद सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया. विश्वनाथ धाम से पूर्व काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव का दर्शन किया।  

3 min read
Google source verification
विश्वनाथ धाम

विश्वनाथ धाम

वाराणसी. धर्म, संस्कृति और शिक्षा की राजधानी काशी के लिए सोमवार 13 दिसंबर का दिन खास होने जा रहा है। बस कुछ ही देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सविधि पूजन कर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करेंगे। इसके लिए वो अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंच चुके हैं। वाराणसी आगमन पर पीएम मोदी का स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया। वैसे इस मौके पर जम्मू के राज्यपाल मनोज सिन्हा व बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी के कई अन्य बड़े नेता मौजूद है।

इस बीच मंदिर प्रशासन की ओर से बताया गया है कि सोमवार काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण समारोह के चलते सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक काशी विश्ननाथ मंदिर आम भक्तों के लिए बंद कर दिया गया है। शाम 4 बजे पीएम जब धाम से निकल जाएंगे तब आम भक्त मंदिर में दर्शन कर सकेंगे।

बनारस में पीएम

बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय हेलीपैड के लिए रवाना हुए. जहां से पीएम सड़क मार्ग से काल भैरव मंदिर दर्शन पूजन करने पहुंच रहे हैं. दोपहर 12:00 से लेकर 12:10 तक काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर लगभग 1:00 बजे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे. गंगा के रास्ते प्रधानमंत्री मोदी काशी विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे और यहां पर दोपहर लगभग 2:25 तक लोकार्पण कार्यक्रम को संपन्न करने के बाद 2:30 से लेकर 3:50 तक पूरे भवनों का निरीक्षण और लोगों को संबोधित करेंगे.इसके बाद प्रधानमंत्री वापस बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप के गेस्ट हाउस जाएंगे. जहां कुछ देर विश्राम करने के बाद शाम शाम 6:00 बजे वह गंगा घाट के लिए रवाना होंगे और 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और 21 उप मुख्यमंत्रियों के साथ रात 8:45 तक गंगा घाटों की सजावट और गंगा आरती का नजारा देखेंगे. रात 9:10 पीएम मोदी वापस गेस्ट हाउस पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे. होगा और लगभग ढाई घंटे उन्हें विश्वनाथ मंदिर परिसर में रहना है. जहां आधे घंटे के गर्भ गृह में विशेष अनुष्ठान के बाद वह साधु संतों को संबोधित करेंगे.

मंदिर के मुख्य अर्चक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूरे अनुष्ठान को संपन्न कराने की जिम्मेदारी लेने वाले पंडित श्रीकांत मिश्र ने बताया कि पीएम विश्वनाथ कॉरिडोर में प्रवेश गंगा के रास्ते करेंगे. विश्वनाथ कॉरिडोर में प्रवेश के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाथों में लुटिया लेकर सीधे गंगाजल लुटिया में भरेंगे और उस लुटिया में देश भर की अलग-अलग नदियों के जल को भी मिलाया जाएगा. जिसे लेकर वह सीधे विश्वनाथ धाम में प्रवेश करेंगे विश्वनाथ धाम के गंगा तट पर बनाए गए भव्य द्वार से पीएम मोदी का यहां प्रवेश होगा और फिर वह एस्केलेटर के जरिए सीधे मंदिर चौक में पहुंचेंगे. मंदिर चौक से होते हुए वह सीधे विश्वनाथ मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे और गर्भ गृह में जाकर विशेष अनुष्ठान की शुरुआत करेंगे।

मिश्र के अनुसार 13 दिसंबर को रेवती नक्षत्र में भार्गव मूर्त अनुसार श्लेषा नाड़ी में दोपहर के 1:37 से 1:57 तक विश्वनाथ धाम की प्रतिष्ठा महोत्सव का विशेष अनुष्ठान संपन्न किया जाएगा। विशेष अनुष्ठान के क्रम में सबसे पहले गणेश पूजन फिर षोडशोपचार पूजन के साथ रुद्री के पांचवें अध्याय से बाबा विश्वनाथ का दुग्ध अभिषेक संपन्न करेंगे और फिर बाहर आने के बाद पूरे मंदिर परिसर और विश्वनाथ धाम का अवलोकन करने के साथ ही परिसर में ही मौजूद 251 साधु संतों से संवाद करते हुए उन्हें संबोधित कर उनका आशीर्वाद लेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा विश्वनाथ की भोजशाला में भी जाएंगे जहां पर वह बाबा विश्वनाथ के प्रसाद को भी ग्रहण करेंगे।