
Varanasi News: वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां लड़की छेड़ने से मना करने पर दो युवकों ने गुलाब जामुन में जहर मिला दिया। इसके बाद प्रसाद बताकर पूरे परिवार को खिला दिया। इस दौरान परिवार के सात लोगों ने प्रसाद खा लिया। जबकि एक सदस्य ने प्रसाद नहीं खाया। थोड़ी ही देर में प्रसाद खाने वालों की हालत बिगड़ गई। इसके बाद सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है।
जैतपुरा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। छेड़छाड़ और महिलाओं से अभद्रता की शिकायत पर चाय विक्रेता ने दो युवकों को डांट लगाई थी। इससे नाराज होकर दोनों युवकों ने चाय विक्रेता के पूरे परिवार को जान से मारने की कोशिश की। गुलाब जामुन में जहर मिलाकर प्रसाद के नाम पर परिवार के साथ सदस्यों को खिलवा दिया। सभी की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लिया है।
जैतपुरा के जमालुद्दीनपुरा में बबलू राजभर की चाय की दुकान है। उसकी दुकान पर लल्लापुरा निवासी नौशाद अली और मुमताज अक्सर अक्सर चाय पीने जाते थे। इस दौरान महिलाओं व लड़कियों पर फब्तियां कसते थे। इसके बाद बबलू ने दोनों को डांटकर दुकान से भगा दिया। नौशाद और मुमताज नाराज हो गये और चले गए। इसके बाद दोनों काफी दिनों तक दुकान पर नहीं आये। गुरुवार शाम नौशाद और मुमताज मिठाई के डिब्बे में गुलाब जामुन लेकर बबलू की दुकान पर आये। बताया कि यह प्रसाद हैं। बबलू के परिवार ने प्रसाद खाया और धीरे-धीरे सबकी हालत बिगड़ने लगी। संयोग से बबलू गुलाब जामुन नहीं खा पाया।
Updated on:
26 May 2023 06:42 pm
Published on:
26 May 2023 06:41 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
