
कचहरी चौकी इंचार्ज ने DCP वरुणा पर लगाए गंभीर आरोप
वाराणसी। कमिश्नरेट पुलिस के कैंट थाने के अंतर्गत आने वाले कचहरी पुलिस चौकी के इंचार्ज मनोज कुमार तिवारी ने डीसीपी वरुणा जोन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस आरोप के संबंध में एसआई मनोज कुमार तिवारी ने सीपी से लिखित शिकायत है। मामला बुधवार की दोपहर का है। अपनी में चौकी इंचार्ज ने डीसीपी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने चौकी इंचार्ज को जूते से मारने की धमकी दी है। इस मामले को काफी देर तक दबाने की भी कोशीश की गई।
विवेचना की समीक्षा के दौरान हुई घटना
कचहरी चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है कि 22 नवंबर बुधवार को डीसीपी वरुणा जोन ने विवेचना समीक्षा के लिए तालब किया था। इसपर मै 11 बजे दिन में उनके कार्यालय पर उपस्थित हुआ। एसआई ने आरोप लगाते हुए अपनी शिकयत में लिखा है कि इसके बाद समीक्षा शुरू हुई तो उन्होंने मुझे भद्दी-भद्दी गालियां देनी शुरू कर दी।
33 वर्षों में किसी ने नहीं किया ऐसा बर्ताव
एसआई मनोज तिवारी के अनुसार उन्होंने उसी दौरान डीसीपी साहब से विनम्र निवेदन किया और कहा कि सर 33 वर्षों में किसी ने इस तरह मुझे पुलिस की नौकरी में अपमानित नहीं किया कृपया ऐसा न करें, लेकिन डीसीपी वरुणा जोन नहीं माने और गालियां देते रहे और मुझे जूते से मारने की धमकी देने लगे।
जूते से मारने की दी धमकी
एसआई मनोज तिवारी ने आरोप लगाया है कि इसके बाद उन्होंने जूते से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया जिससे आहत होकर समीक्षा बैठक छोड़कर वहां से चला आया। प्रार्थी ने पुलिस कमिश्नर को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि वह मानसिक रूप से अंसतुलित हो गया है। ऐसे में उचित कार्रवाई करें। कचहरी चौकी इंचार्ज ने यह शिकायत आईजीआरएस के जरिए की है और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर न्याय की मांग की है।
Published on:
23 Nov 2023 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
