21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी में सिपाही की दर्दनाक मौत, छह माह पहले हुई थी शादी

चार भाईयों में था सबसे बड़ा, घर के खर्च का था जिम्मा

2 min read
Google source verification
police constable death

सिपाही की मौत

वाराणसी. लंका थाना क्षेत्र के सीरगोवर्धनपुर स्थित रविदास मंदिर के पास गश्त कर रहे दो सिपाहियों को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों सिपाही बुधवार की रात बाइक से सीरगोवर्धनपुर-लौटूबीर मार्ग से गश्त करते हुए डाफी की तरफ जा रहे थे। अचानक एक ट्रक ने आकर उनके बाइक को टक्कर मार दी। सिपाही उदय सिंह (27)की मौत के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसके बाद पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ आनर देकर शव को परिवारीजनों के सुपुर्द कर दिया गया। वहीं घायल सिपाही संदीप कुमार (28) को बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

इलाहाबाद के निवासी थे मृतक सिपाही उदय सिंह यादव
सिपाही उदय सिंह यादव इलाहाबाद के धूमनगंज थाना के गयासुद्दीनपुर गांव के थे। इनके मृतक के बाद इनके परिवार वालों को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सिपाही के परिवार में कोहराम मच गया। सिपाही उदय सिंह के पिता शिवजन्म सिंह यादव हैं। उदय सिंह यादव अपने चार भाइयों में सबसे बड़े थे।


2011 में हुए थे पुलिस में भर्ती
मृतक सिपाही उदय सिंह यादव 2011 में पुलिस में भर्ती हुए थे। अभी हाल ही में छह महीने पहले इनकी शादी हुई थी। उदय सिंह बीते छह महीने से वाराणसी के लंका थाने में सिपाही के पद पर तैनात थे।

छह माह पहले हुई थी शादी, घर के खर्च का था जिम्मा
पति के मौत की खबर सुनते ही पत्नी आरती अचेत हो गई। पिता शिवजन्म सिंह ने बताया कि उदय के सहारे ही घर का खर्च चलता था। एसएसपी ने कहा कि उदय की पत्नी और मां-बाप के लिए महकमे की ओर से नियमानुसार हरसंभव मदद की जाएगी।

2015 में पुलिस में भर्ती हुए थे सिपाही संदीप, हालत गम्भीर
आजमगढ़ के दीदारगंज थाना के हड़वा पल्थी गांव निवासी संदीप वर्ष 2015 में पुलिस में भर्ती हुए हैं। इस हादसें में संदीप की हालत गंभीर है। इन्हें बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि फैंटम दस्ते में तैनात उदय और संदीप बाइक से सीरगोवर्धनपुर-लौटूबीर मार्ग से गश्त करते हुए डाफी की तरफ जा रहे थे। रविदास मंदिर के समीप पहुंचते ही उनकी बाइक के बगल में चल रहे ट्रक के सामने अचानक ट्रक आ गया। इस पर बचने के लिए चालक ने ट्रक को बाएं किया तो उदय की बाइक में जोरदार टक्कर लगी। टक्कर से बाइक अनियंत्रित हो गई और हादसे में उदय की मौके पर ही मौत हो गई और संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। संदीप का उपचार बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में हो रहा है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके पर खड़े मिले ट्रक को कब्जे में लेकर रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर चालक का पता लगा रही है। उधर, पोस्टमार्टम के बाद उदय का शव पुलिस लाइन ले जाया गया। यहां गार्ड आफ आनर के बाद आईजी रेंज दीपक रतन, एसएसपी राम कृष्ण भारद्वाज, एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक टीपी द्विवेदी सहित महकमे के अन्य अधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित की।