
BHU
वाराणसी. बीएचयू में बवाल के बाद हॉस्टलर्स ने लगाया पुलिस पर गंभीर आरोप। चीफ प्रॉक्टर को लिखे पत्र में छात्रों ने हॉस्टल में घुस कर पुलिस दरोगा के भद्दी-भद्दी गाली देने, सारे सामान तोड़ने और मारने-पीटने का लगाया है आरोप।
ये भी पढें-BHU में फिर बवाल, जमकर हुई पत्थरबाजी, कई थानों की पुलिस व PAC ने की घेरेबंदी
छात्रों का कहना है कि गुरुवार की दोपहर वो अपने हॉस्टल के कमरे में पढ रहे थे, तभी पुलिस घुसी और भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए उन्होंने हॉस्टल के कमरे में रखे सारे सामानों को गिरा कर तोड़ दिया।
एमए द्वितायी वर्ष के एक छात्र का कहना है कि लंका थाने में तैनात एक दरोगा व 8-10 सिपाही हॉस्टल में घुसे और बिना कुछ कहे-सुने सीधे पिटाई करने लगे। वो भद्दी-भद्दी गालियां भी दे रहे थे। मोबाइल पटक कर तोड़ दिया। कमरे में रखा सारा सामान चौकी प्रभारी ने तोड़ दिया। मुझे बुरी तरह से पीट कर जख्मी कर दिाय है। साथ ही जान से मारने की धमकी दी है।
छात्र ने चीफ प्रॉक्टर से जानमाल की सुरक्षा की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक परिसर स्थित मैत्री जलपान गृह के समीप स्थित चाय की दुकान पर लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास में रहने वाले कुछ छात्र चाय पी रहे थे। इसी बीच बिरला छात्रावास के छात्र पहुंचे तो किसी बात पर विवाद के बाद मारपीट शुरू हो गई। किसी तरह मामला शांत हुआ। वहाँ से वापस लौटते समय पुनः छात्रों में बिरला चौराहे पर मारपीट शुरू हो गई।
साथियों के साथ मारपीट की जनकारी मिलते ही लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास के छात्र पहुंच गए। देखते ही देखते दोनों ओर से ईंट पत्थर चलने लगे। सूचना मिलने पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई। किसी प्रकार दोनों हॉस्टलों के छात्रों को अलग किया। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर भेलुपुरा थाने भेजा है। बवाल को देखते हुए मौके पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई है।
Published on:
14 Nov 2019 04:26 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
