
Traffic police
वाराणसी. एसएसपी आनंद कुलकर्णी के निर्देश पर प्रेशर हार्न बेचने वालों के खिलाफ सोमवार को बड़ी कार्रवाई की गयी है। एसपी ट्रैफिक सुरेश चन्द्र रावत ने बताया कि शहर से कुल 228 प्रेशर हार्न जब्त किये गये हैं। छापेमारी में जिन दुकानों से प्रतिबंधित हार्न बरामद हुआ है उनके संचालकों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही प्रेशर हार्न सप्लाई करने वालों को भी छोड़ा नहीं जायेगा। पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में हड़कंप मच गया है।
एसपी ट्रैफिक सुरेश चन्द्र रावत ने बताया कि सबसे अधिक प्रेशर हार्न चेतगंज थाना क्षेत्र से 101 बरामद किये गये हैं इसके बाद कैंट थाना क्षेत्र का नम्बर आता है जहां से 33 प्रेशर हार्न सीज किये गये हैं। प्रतिबंधित हार्न के चलते लोगों को बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा था। कई बार दुकानदारों की चेतावनी दी गयी थी लेकिन वह हार्न बेचने से बाज नहीं आ रहे थे। सबसे खास बात है कि जिन दुकानों से प्रेशर हार्न बरामद हुए हैं ऐसे दुकादारों का लाइसेंस निरस्त करने की भी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की कई बार चेतावनी देने के बाद भी प्रेशर हार्न बेचने वाले मान नहीं रहे थे। लंबे समय के बाद पुलिस की कार्रवाई से बड़ा परिवर्तन आने की उम्मीद है।
1 अगस्त से ट्रैफिक नियम तोडऩे वालों पर होगी कार्रवाई
एसपी ट्रैफिक सुरेश चन्द्र रावत ने बताया कि 1 अगस्त से ट्रैफिक नियमों को तोडऩे वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। इसके लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया जायेगा। हेलमेट, सीट बेल्ट नहीं पहनने वालों, कार में काला शीशा लगा कर चलने वालों पर खास ध्यान दिया जायेगा। जो लोग नियम का उल्लंघन करने हुए पकड़ जायेंगे। उनका खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। नियम का उल्लंघन करने वालों का लाइसेंस तीन माह के लिए निलंबित कर दिया जायेगा। यातायात पुलिस ऐसे लोगों की काउसलिंग करने के साथ कार्रवाई भी करेगी। एसपी ट्रैफिक ने सभी से यातायात नियमों का पालन करने की भी अपील की है।
Published on:
31 Jul 2018 11:56 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
