मिशन 2017 फतेह करने के लिए राजनीतिक दल दागियों को टिकट देने से पीछे नहीं हट रही है। बनारस में शुरूआत बसपा सुप्रीमो मायावती ने की। देश की सांस्कृतिक व शैक्षणिक राजधानी काशी में बसपा सुप्रीमो मायावती ने सेवापुरी विधानसभा से एनएचआरएम घोटाले में शामिल होने के आरोपी महेंद्र पांडेय को टिकट दिया है। महेंद्र पांडेय के घर, दुकान, गोदाम पर सीबीआई दबिश डाल चुकी है। सूत्रों की माने तो बसपा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे कुशवाहा का नाम सीबीआई के सामने नहीं लेने का ईनाम महेंद्र पांडेय को टिकट के रूप में मिला है।