ADITY L-1 : भारत मिशन सूर्य अब से कुछ ही देर बाद श्रीहरिकोटा के लांचिंग पैड- 2 से गतिमान हो जाएगा। इसके पहले धर्म की नगरी काशी में दुआओं का दौर जारी है। काशी के मंदिरों में विशेष पूजा और हवन चल रहा है। काशी में लोगों ने सुबह-सवेरे काशी में स्थापित सभी देवी देवताओं और श्रीकाशी विश्वनाथ से ADITY L-1 की सफल लांचिंग और इस मिशन के सफल होने के लिए प्रार्थना की और हवन-पूजन किया। लोगों ने कहा कि जिस तरह चंद्रयान-3 का मिशन सफल हुआ वैसे ही यह मिशन भी सफल होगा।