12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

वाराणसी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बाबा काशी विश्वनाथ के किए दर्शन, गांगा आरती में हुए शामिल

पूर्वांचल के तीन दिवसीय दौरे पर आए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) शनिवार को वाराणसी (Varanasi) पहुंचे जहां उन्होंने बाबा काशी विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) के दर्शन किए व विश्वविख्यात गंगा आरती (Ganga Arti) में वह शामिल हुए।

1 minute read
Google source verification
Ramnath Kovind

Ramnath Kovind

पत्रिका न्यूज नेटवर्क.
वाराणसी. पूर्वांचल के तीन दिवसीय दौरे पर आए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) शनिवार को वाराणसी (Varanasi) पहुंचे जहां उन्होंने बाबा काशी विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) के दर्शन किए व विश्वविख्यात गंगा आरती (Ganga Arti) में वह शामिल हुए। उनके साथ उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर विशेष सुरक्षा के इंतेजाम किए गए थे। रविवार को राष्ट्रपति सोनभद्र में आयोजित ‘वनवासी संगम’ में शामिल होंगे, जहां जिले के चपकी स्थित ‘सेवा कुंज आश्रम’ के नवनिर्मित भवन का वह उद्घाटन करेंगे। इसके उपरांत वह मिर्जापुर का दौरा करेंगे, जहां वह मां विंध्यवासिनी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।

ये भी पढ़ें- VIDEO: शिलायान्स कार्यक्रम में पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

रामनाथ कोविंद शनिवार शाम को वायुसेना के विशेष विमान से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व तमाम प्रदेश के मंत्रियों ने उनका स्वागत किया। यहां से वह परिवार संग वायुसेना के विशेष हेलिकॉप्टर से बीएलडब्लू पहुंचे, जहां से वह बाबा विश्वनाथ मंदिर के लिए रवाना हुए। काशी विश्वनाथ मंदिर में उन्होंने पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की।

ये भी पढ़ें- अयोध्याः रामलला के दर्शन करने वालों को मिलेगी नई सुविधा, नहीं लगेगा एक भी रुपया, हुआ ऐलान

गांगी आरती में हुए शामिल-
इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दशाश्वमेध घाट पर विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल हुए। इस दौरान वे बेहद भक्तिभाव में नजर आए। विशेष आरती के साथ घाट पर शिवतांडव स्त्रोत गूंजा। उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। यह पहली बार है जब मां गंगा की विशेष महाआरती में शामिल होकर राष्ट्रपति विहंगम दृश्य के साक्षी बने हैं। आयोजन को खास बनाने के लिए मां गंगा की दैनिक महाआरती नौ अर्चकों ने की। साथ ही रिद्धि सिद्धि के रूप में 18 कन्याओं ने विशेष प्रस्तुति देकर आयोजन को खास बना दिया।