
श्री काशी विश्वनाथ का पूजन करते राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व पत्नी सविता कोविंद
वाराणसी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पत्नी सविता कोविंद के संग श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन किया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार की शाम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने बाबा का दर्शन पूजन कर देशवासियों के कल्याण की कामना की। इस दौरान उन्होंने नव्य-भव्य श्री काशी विश्वना धाम का भी अवलोकन किया। साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस पर श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर में बेल का पौधा रोपा। फिर धाम में लगी प्रदर्शनी भी देखी।
देशवासियों के कल्याण की कामना की
राष्ट्रपति करीब 5:30 पर विश्वनाथ धाम के उत्तरी प्रवेश द्वार पर पहुंचे। वहां से वह गर्भगृह के लिए प्रस्थान किए। मंदिर परिसर पहुंचकर उन्होंने स्वर्ण मंडित मंदिर के पूर्वी प्रवेश द्वार से गर्भगृह में प्रवेश किया। सपत्नीक पहुंचे राष्ट्रपति ने बाबा का षोडशोपचार पूजन किया। गर्भगृह के अर्चक नीरज पांडे, सत्यनारायण चौबे और संजय पांडे विधि विधान से पूजन कराया। पूजन अर्चन कर राष्ट्रपति ने देशवासियों के कल्याण की कामना की।
राज्यपाल ने अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह भेंट किया
दर्शन पूजन के पश्चात राष्ट्रपति को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शंख आकृति वाला स्मृति चिह्न भेंट किया। वहीं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष डॉ नागेंद्र पांडेय ने अंग वस्त्र और दुपट्टा, माला व प्रसाद भेंट किया।
विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौधरोपण
विश्व पर्यावरण दिवस होने के चलते महामहिम ने मंदिर परिसर में बेल का पौधा लगाया। वही राज्यपाल ने भी परिस।।र में पौधारोपण किया।
विश्वनाथ धाम का किया अवलोकन
पूजन-अर्चन के बाद राष्ट्रपति श्री काशी विश्वनाथ धाम का भी निरीक्षण करने निकले, जहां उन्होंने मंदिर चौक इंपोरियम सहित विविंग गैलरी को देखा। जहां उन्होंने कॉरिडोर के बनने की सभी फोटो गैलरी का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न गैलरी से ही बाबा भोलेनाथ को निहारा।
ये भी रहे मौजूद
इस दौरान मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, विशेष कार्याधिकारी उमेश कुमार सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखिलेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे।
दोपहर में वाराणसी पहुंचे थे राष्ट्रपति
बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एक दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान रविवार को पत्नी सविता कोविंद के साथ दोपहर करीब एक बजे वायुसेना के विशेष विमान से बाबतपुर के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे। वहां उनका स्वागत उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल, सांसद बीपी सरोज, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारियों ने भव्य स्वागत किया। एयरपोर्ट से राष्ट्रपति वायु सेना के हेलीकॉप्टर से बरेका पर पहुंचे, जहां उनका स्वागत कमिश्नर दीपक अग्रवाल, महाप्रबंधक अंजली गोयल सहित पुलिस के उच्चाधिकारियों ने किया।
Published on:
05 Jun 2022 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
