
PM Modi
PM Modi :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 23 सितंबर को वाराणसी आ रहे हैं। यहां से वो प्रदेश में बनकर अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण करेंगे साथ ही वाराणसी को इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की सौगात भी देंगे। यह पिछले 9 वर्ष में पीएम का वाराणसी में 42वां दौरा होगा। प्रधानमंत्री रोहनिया में आयोजित विशाल जनसभा के मंच से पहले लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे उसके बाद काशी से ही लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद करेंगे। इस आशय की सूचना पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को मिल गयी है और पार्टी स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गयी है।
प्रदेश को देंगे अटल आवासीय विद्यालयों की सौगात
पार्टी एक पदाधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री 23 सितंबर को रोहनिया इलाके में प्रस्तावित जनसभा स्थल से ही पूरे प्रदेश में बनकर तैयार 18 अटल आवासीय योजना का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान प्रधानाध्यापक, शिक्षक, छात्र और अभिभावक वर्चुअली इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे। इस दौरान सीएम और प्रदेश कैबिनेट के मंत्री और काशी के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
इंटरनेशनल स्टेडियम की मिलेगी सौगात
काशी को इसी दिन राजातालाब के गंजारी में बनने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की सौगात भी मिलेगी। प्रधानमंत्री इस कार्य का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान बीसीसीआई सचिव जय शाह और राजीव शुक्ला के मंच पर मौजूद रहने की संभावना है। यह स्टेडियम दो साल में पूरा करने का लक्ष्य बनाया गया है। इसके बनें के बाद वाराणसी में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच देखने को मिलेगा साथ ही पूरे पूर्वांचल के प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक आंगन मिलेगा।
लोकसभा 2024 का होगा शंखनाद ?
प्रधानमंत्री इसी मंच से संस्कृति समरोह के विजेताओं को सम्मानित करेंगे और उसके बाद मेगा रैली को सम्बोधित करेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह रैली प्रधानमंत्री की लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद होगी।
इनको मिला है प्रवेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के साथ ही वाराणसी के अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण करेंगे। इसमें 80 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया है। इनमें 40 छात्र और 40 छात्राएं शामिल हैं। विद्यालय में भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के पंजीकृत श्रमिकों के बालक-बालिकाओं और कोविड-19 के दौरान अपने माता- पिता को खो चुके अनाथ बच्चों को दाखिला दिया गया है।
Published on:
09 Sept 2023 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
