27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रियंका गांधी और नरेंद्र मोदी पूर्वांचल में पहली बार एक साथ एक ही जगह आमने सामने

पूर्वांचल के सियासी समर में कूदीं प्रियंका गांधी। आज जौनपुर में होंगी नरेंद्र मोदी के सामने। महीने भर बाद ईस्ट यूपी में लौटी हैं कांग्रेस प्रभारी। जनता जनार्दन संग राजनीतिक विश्लेषकों की टिकी नजर।

2 min read
Google source verification
प्रियंका गांधी और नरेंद्र मोदी

प्रियंका गांधी और नरेंद्र मोदी

वाराणसी. बनारस के चुनावी समर में भले ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और प्रधानमंत्री का आमना-सामना नहीं हो सका। पर गुरवार को ये दोनों ही दिग्गज नेता पूर्वाचल में आमने-सामने होने जा रहे हैं व हभी बस कुछ ही देर में। इन दोनों दिग्गजों की गुरुवार 09 मई को होने वाली पूर्वांचल की इस रैली को लेकर भाजपा और कांग्रेस ही नहीं बल्कि देश व दुनिया के राजनीतिक विश्लेषकों की नजरें लगी हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस महासचिव व पूर्वांचल प्रभारी प्रियंका गांधी गुरुवार को जौनपुर में हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोनों की जनसभाएं तकरीबन एक ही समय पर होगी। भदोही की जनसभा में नरेंद्र मोदी केपूर्व पीएम स्व. राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नं. 1 कहने के बाद प्रियंका गांधी उनपर सबसे ज्यादा हमलावर हैं। गुरुवार को एक ही जिले में दोनों की जनसभा होगी। यह माना जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे के निशाने पर रहेंगे।

प्रियंका गांधी गुरुवार को जौनपुर के बदलापुर अंतर्गत सरोखनपुर गांव में जनसभा को संबोधित करेंगी। एक दिन पहले उनके हेलिकॉप्टर को लैंडिंग की इजाजत देने से जिला प्रशासन ने मना कर दिया था। हालांकि बाद में सशर्त इजाजत दी गई। जौनपुर की रैली से प्रियंका गांधी छठें और सातवें चरण के लिये पूर्वांचल में प्रचार अभियान की शुरुआत भी करेंगी। बता दें कि होली के ठीक पहले प्रियंका ने प्रयागराज से वाराणसी तक गंगा रैली की थी। उस दौरान उन्होंने मिर्जापुर, भदोही में नुक्कड सभाएं की थीं। अति पिछड़े और कमोर तबकों से वह मिली थीं। बनारस में भी वह निषाद समाज, सफाईकर्मी और बीएचयू की उन छात्राओ से मिली थीं जिन्होंने अपनी आबरू बचाने के लिए धरना दिया था।

उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार की दोपहर दो बजे विजय संकल्प शंखनाद रैली को संबोधित करेंगे। वह जौनपुर व मछलीशहर लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशियों के पक्ष में लोगों से वोट करने को अपील कर केंद्र में फिर बीजेपी की सरकार बनाने की अपील करेंगे। यहां यह भी बता दें कि जौनपुर से मौजूदा सासंद केपी सिंह ही बीजेपी के प्रत्याशी हैं तो मछलीशहर सीट से बीपी सरोज मैदान में हैं।

जौनपुर के कुद्दुपुर मैदान में होने वाली पीएम मोदी की विजय संकल्प रैली के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओ ने पूरी ताकत झोंक रखी है। सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है । एसपीजी दो दिन पहले ही जौनपुर पहुंची गई थी। जौनपुर में होने वाले छठवें चरण के चुनाव को लेकर पीएम की रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .