6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कामेडियन कुणाल कामरा को बैन करने के खिलाफ IndiGo फ्लाइट में प्रदर्शन

-कुणाल कामरा के साथ की गई मनमानी के ख़िलाफ़ इंडिगो flight के अंदर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध

2 min read
Google source verification
इंडिगो फ्लाइट में विरोध प्रदर्शन

इंडिगो फ्लाइट में विरोध प्रदर्शन

वाराणसी. बनारस से दिल्ली जाने वाली IndiGo फ्लाइट के अंदर गुरुवार को तब अजीबो गरीब स्थिति पैदा हो गई जब कुछ युवाओं ने विरोध प्रदर्शऩ शुरू कर दिया। इससे कुछ देर के लिए विमान के यात्री भी अचंभित रह गए। दरअसल ये युवा कुणाल कामरा प्रकरण पर अपना विरोध जता रहे थे। इन्होंने अपने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं जिन पर कामेडियन कुणाल कामरा पर लगे बैन की निंदा करने जैसे स्लोगन लिखे थे। फलाइट में विरोध प्रदर्शन की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है।

बता दें कि कुणाल कामरा का एक विडियो कुछ दिन पहले वायरल हुआ था जिसमें वह ऐंकर को उकसाने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि ऐंकर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। कामरा कह रहे थे, 'मैं आपसे नम्रता से बात कर रहा हूं हालांकि आप नम्र व्यवहार के लायक नहीं हैं।' कामरा मुंबई से लखनऊ जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 5317 में सवार थे। विडियो वायरल होने के बाद इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइस जेट आदि ने कुणाल कामरा पर फ्लाइट बैन लगा दिया था।

उस मामले के बाद कुणाल कामरा ने इंडिगो एयरलाइन को कानूनी नोटिस भेजकर उन पर लगे छह महीने की यात्रा प्रतिबंध को हटाने की मांग की। साथ ही कहा कि इस प्रकरण की वजह से उन्हें मानसिक तौर पर कष्ट पहुंचा है। इसके लिए हर्जाने के तौर पर इंडिगो को उन्हें 25 लाख रुपये देने होंगे।

पर्यावरण एक्टिविस्ट एकता शेखर ने IndiGo फ्लाइट के अंदर विरोध प्रदर्शन की पुष्टि की। बताया कि प्रिया और मुन्ना के साथ उनके कुछ मित्र गुरुवार को ही सिंगरौली से बनारस लौटे थे। उन्हें IndiGo फ्लाइट से दिल्ली जाना था। वो फ्लाइट में सवार हुए तभी उन्होंने कुणाल कामरा के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया। शेखर ने बताया कि वह जब ग्रीन पीस और महान आंदोलन से जुड़ी थीं तभी उनकी मुलाकात प्रिया और मुन्ना से हुई थी। लंबे समय तक हम सभी ने साथ-साथ काम किया।