
rahul gandhi
Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के 'बजट का हलवा बंट रहा' वाले बयान को लेकर अब विरोध शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भाजपा पिछड़ा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया। भाजपा पिछड़ा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की तस्वीर को गोबर का हलवा खिलाकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कांग्रेस और सपा पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया।
भाजपा पिछड़ा मोर्चा के उपाध्यक्ष अनूप जयसवाल ने कहा, “बजट पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने सदन में नौटंकी की और गिनाया कि बजट बनाने में कितने दलित और पिछड़े शामिल थे। हम उनसे ये पूछना चाहते हैं कि जब मंडल कमीशन की रिपोर्ट को लागू किया जा रहा था तो उनके पिता ने इसका विरोध क्यों किया।”
उन्होंने कहा, “पिछड़े समाज के बारे में जब आयोग की रिपोर्ट आई तो पूर्व पीएम नेहरू ने इसे दशकों तक दबाए रखा। कांग्रेस पार्टी सिर्फ पिछड़े और दलितों के लिए जातिवाद और तुष्टीकरण का दिखावा करती है। अगर वह पिछड़े और दलितों की राजनीति ही करना चाहते हैं तो उन्हें अपना लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद पार्टी के किसी दलित या पिछड़े समाज के शख्स को दे देना चाहिए।”
भाजपा नेता ने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “अखिलेश को सदन के नेता का पद अवधेश पासी को दे देना चाहिए। लेकिन, विपक्ष के लोग सिर्फ परिवारवाद को ही बढ़ावा देते हैं। उन्हें दलित और पिछड़ों का दर्द दिखाई नहीं देता। इंडी गठबंधन ने लोकसभा चुनाव में दलितों और पिछड़ों को ठगने का काम किया है।”
Published on:
01 Aug 2024 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
