
rais banarasi
वाराणसी. पचास हजार के इनामी बदमाश रईस बनारसी का पोस्टमार्टम होने के बाद भी गोली का पता नहीं चल पाया है। रईस के शव को अब शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल भेजा जा रहा है जहां पर उसके शव का एक्स-रे कराया जायेगा। इसके बाद पता चलेगा कि शरीर में कही गोली फंसी तो नहीं है। अस्पताल में शाम को एक्स-रे करने के लिए टेक्नीशियन को बुलाया गया है। बताते चले कि १४ सितम्बर को राकेश अग्रहरि व रईस बनारसी कॉस फायरिंग में मारे गये थे दोनों ही जरायम की दुनिया से जुड़े थे।
यह भी पढ़े:-इनामी बाबू यादव की तरह हुई रईस की मौत, दोनों ही हत्या करने निकले थे
Published on:
15 Sept 2018 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
