
Shivpal Yadav and Raja Bhaiya
वाराणसी. शिवपाल यादव ने नयी पार्टी बनायी और चुनाव आयोग से मान्यता भी मिल चुकी है। अब राजा भैया की पार्टी को मान्यता मिलने वाली है इसके बाद लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के साथ प्रत्याशी का चयन किया जायेगा। शिवपाल यादव की अखिलेश से राजनीतिक अदावत किसी से छिपी नहीं है इसलिए समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के तहत सपा के प्रमुख नेताओं को घेरने के लिए प्रत्याशी उतारा जा सकता है। बड़ा सवाल है कि क्या राजा भैया भी इसी राह पर चलेंगे।
यह भी पढ़े:-बीजेपी के इस अभियान के लिए बाइक की सवारी करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
लोकसभा चुनाव 2019 में पीएम नरेन्द्र मोदी को हराने के लिए राहुल गांधी, अखिलेश यादव व मायावती की पार्टी का महागठबंधन होने वाला है। बीजेपी भी ओमप्रकाश राजभर व अनुप्रिया पटेल की पार्टी के साथ चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में है। एक तरफ बीजेपी गठबंधन तो दूसरी तरफ महागठबंधन होगा। इसी बीच शिवपाल यादव व राजा भैया की पार्टी भी लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतार सकती है। शिवपाल यादव ने पहले ही 80 लोकसभा सीट पर चुनाव लडऩे का ऐलान किया है लेकिन राजा भैया ने भी लोकसभा चुनाव को लेकर कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया है लेकिन इतना तो साफ है कि पार्टी बनाने के बाद उनके प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरेंगे। भले ही वह कुछ सीटों पर ही चुनाव लड़े।
यह भी पढ़े:-राम मंदिर निर्माण के लिए बीजेपी बनायेगी कानून, अभी करना होगा थोड़ा इंतजार-केशव मौर्या
इन तीन बड़े नेताओं के खिलाफ राजा भैया की पार्टी प्रत्याशी उतरोगी तो आयेगा सियासी तूफान
राजा भैया के राजनीतिक गुरु मुलायम सिंह यादव लोकसभा चुनाव लडऩे वाले हैं। सपा ने पहले ही बता दिया है कि मुलायम सिंह यादव आजमगढ़ से नहीं पश्चिम यूपी से चुनाव लड़ेंगे। पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कन्नौज से चुनाव लडऩे की बात कही है जबकि मायावती ने भी लोकसभा चुनाव लडऩे की तैयारी की है। बड़ा सवाल है कि इन तीन बड़े नेताओं के खिलाफ शिवपाल यादव व राजा भैया में कौन अपनी पार्टी का प्रत्याशी उतारेगा। मुलायम सिंह यादव के खिलाफ शिवपाल व राजा भैया की पार्टी प्रत्याशी उतराने की संभावना कम है। शिवपाल यादव की पार्टी बसपा से गठबंधन के पक्ष में है इसलिए संभावना कम है कि मायावती के खिलाफ प्रत्याशी उतारे। अखिलेश यादव के खिलाफ शिवपाल यादव प्रत्याशी उतार सकते हैं। इसी क्रम में राजा भैया की पार्टी ने बसपा सुप्रीमो मायावती व अखिलेश यादव के खिलाफ प्रत्याशी उतारा तो सियासी तूफान मचना तय है। ऐसे में इस बार का लोकसभा चुनाव बेहद रोमांचक होने वाला है क्योंकि शिवपाल यादव व राजा भैया की चुनाव में अपनी ताकत दिखायेगी और इसका नुकसान विभिन्न दलों को उठाना होगा।
यह भी पढ़े:-राजा भैया या शिवपाल यादव की पार्टी में गया सपा का क्षत्रिय बाहुबली तो बदल जायेगा सारा समीकरण
Published on:
24 Oct 2018 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
