18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काशी में बने सहस्त्र कलश से होगा रामलला का अभिषेक, काशी के कसेरा परिवार ने किया है तैयार

राम की नगरी अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव करीब आता जा रहा है। वैसे-वैसे काशी और अयोध्या का रिश्ता और प्रगाढ़ होता जा रहा है। काशी के सांसद मुख्य यजमान, मुहूर्त काशी में निकला, काशी के प्रकांड विद्वान करवाएंगे प्राण प्रतिष्ठा, काशी के खिलौनों से खेलेंगे राम लला, काशी से बनकर गए हैं लकड़ी के यज्ञ पात्र और अब काशी से श्रीराम लला के अभिषेक के लिए सहस्त्र कलश भी भेजा जा रहा है। पेश है खास रिपोर्ट...

2 min read
Google source verification
Ayodhya Ram Mandir Sashtr Kalash Ram Temple Kashi

काशी में बने सहस्त्र कलश से होगा रामलला का अभिषेक

वाराणसी। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को अभिजीत मुहूर्त में काशी के प्रकांड विद्वान संपन्न करवाएंगे। इसके लिए वहां काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान की भूमिका में होंगे। प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही साथ काशी और अयोध्या का रिश्ता और प्रगाढ़ होता जा रहा है। इसी क्रम में अब शहर के काशीपुर इलाके का एक कसेरा परिवार दिन रात मेहनत कर रामलला के अभिषेक के लिए सहस्त्र कलश और रामलला के मन्दिर में अनुष्ठान के लिए 125 कमण्डल आचमनी पात्र और एक कटोरे जैसा पात्र बन रहा है। यह सभी पात्र लगभग बनकर तैयार हो चुके हैं और बफिंग के लिए भेजे गए हैं। इन सभी को जर्मन सिल्वर से बनाया गया है।

काशी में बने सहस्त्र कलश से होगा श्रीराम का अभिषेक

वाराणसी के काशीपुरा निवासी लालू कसेरा ने बताया कि 20 दिसंबर 2023 को हमें एक ऑर्डर मिला है। यह अयोध्या का ऑर्डर था जिसे हमने सहर्ष स्वीकार किया और उसे बनाने में दिन रात लग गए। उन्होंने बतया कि हमें अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के लिए 125 कमण्डल आचमनी पात्र और एक कटोरे जैसा पात्र बनाना है इसके साथ ही एक अभिषेक कलश भी बना कर तैयार करना था जिसे सहस्त्र कलश कहते हैं। इस सहस्त्र कलश में 1008 छिद्र होते है इसी सहस्त्र कलश से प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्री राम का अभिषेक किया जाएगा।

पांचवीं पीढ़ी कर रही काम

लालू ने बताया कि यह उनकी पांचवीं पीढ़ी है जो इस काम में लगी हुई है। लालू ने बताया कि जब से हमें यह ऑर्डर मिला है तब से ही घर में उत्सव का माहौल है। परिवार का हर एक सदस्य इस काम से जुड़ कर कार्य पूरा करवाने में लगा हुआ है। सहस्त्र कलश बनाकर तैयार हो गया है और उसे चेक कर लिया गया है। इसमें 1008 छिद्र किए गए हैं, जिससे होकर जल रामलला के ऊपर गिरेगा और उनका अभिषेक करेगा। इसके अलावा कुछ बर्तन तैयार होकर पॉलिश के लिए भेजे गए हैं।

10 जनवरी को जाएगा अयोध्या

लालू ने कहा कि सभी बर्तन तैयार हैं। कुछ पर काम चल रहा है। सभी को बनाकर एक साथ 10 जनवरी को अयोध्या भेजा जाएगा। इन बर्तनों का पूजा में बहुत मान है। इन्हे तैयार करना हमारे लिए सौभाग की बात है। लालू कसेरा तमाम धातुओं से मंदिर में इस्तेमाल होने वाले बर्तनों के साथ-साथ मंदिर के गर्भगृह में लगने वाले धातुओं के पत्तर से पर अपनी शिल्पकारी का हुनर दिखाते हुए उसे भव्य रूप देते है।