29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने काशी में की गंगा आरती, बोले- यहां आकर मिली अद्भुत शांति

सात चरण के विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास सपरिवार गंगा दर्शन करने काशी पहुंचे। वह गंगा दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि की ओर से गंगा आरती में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि गंगा तट पर आकर अद्भुत शांति मिली।

less than 1 minute read
Google source verification
RBI Governor Shaktikant Das did Ganga Arti said got Wonderful Peace

RBI Governor Shaktikant Das did Ganga Arti said got Wonderful Peace

सात चरण के विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास सपरिवार गंगा दर्शन करने काशी पहुंचे। वह गंगा दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि की ओर से गंगा आरती में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि गंगा तट पर आकर अद्भुत शांति मिली। आध्यात्मिक नगरी काशी में हर बार आना चाहेंगे। उन्होंने काशी विश्वनाथ में दर्शन भी किया।

वैदिक रीति से की पूजा

दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि के प्रधान अर्चक आचार्य रणधीर ने वैदिक रीति से आरबीआई गवर्नर को पूजा कराया। शक्तिकांत दास ने वाराणसी में गंगा आरती और काशी विश्वनाथ में दर्शन करने पर खुशी जाहीर की। उन्होंने बताया कि वह पहली बार वाराणसी आए हैं। 'यह मेरे और मेरी पत्नी के लिए सौभाग्य की बात है क्योंकि काशी भारत ही नहीं, दुनियाभर में अध्यात्म केंद्र है। यहां के भक्तों का आध्यात्म के प्रति लगाव बहुत है। जब गंगा मैया की आरती करते हैं तो अलग सी फीलिंग आती है। यहां गंगा आरती देखने के दौरान आत्मा और परमात्मा के बीच की फीलिंग का ऐहसास होता है।'

यह भी पढ़ें:संघर्ष भरा सियासी सफर: सपा-सुभासपा गठबंधन प्रत्याशी को हराकर सफाई कर्मी बना विधायक, कर्ज के सहारे चलता है परिवार

यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाएंगे शिवपाल सिंह यादव, मिली विपक्ष के नेता की कमान

आरबीआई गवर्नर ने यहां के मनोरम दृष्यों को अपने कैमरे में कैद किया। साथ ही उन्हें गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने मोमेंटो व अंगवस्त्रम से स्वागत किया व आरती का प्रसाद दिया।

Story Loader