वाराणसी. अब तक आपने देवी-देवताओं व कुछ राजनेताओं की चालीसा पढ़ी होगी। हम आपके लिए लाए हैं स्वास्थ्य चालीसा। सोशल मीडिया पर यह स्वास्थ्य चालीसा तेजी से वायरल हो रही है। स्वास्थ्य चालीसा के मंत्र लोग तेजी से अपना रहे हैं और अपने शरीर को चुस्त-दुरुस्त बना रहे हैं।