11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP में बगावत, पीएम मोदी की रैली के बाद गुस्से में सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता

संगठन की उपेक्षा से हैं नाराज, कभी भी हो सकती है बगावत।

2 min read
Google source verification
बीजेपी फ्लैग

बीजेपी फ्लैग

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के वाराणसी आगमन पर क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पूर्व पदाधिकारी रहे लोगों को राजातालाब की सभा और डीरेका में आयोजित कार्यक्रम में ना बुलाए जाने से पार्टीजनों में जबरदस्त आक्रोश है। उनका कहना है कि संगठन उन लोगों की उपेक्षा कर रहा है जिन्होंने जिले में पार्टी को खड़ा किया, संकट के वक्त में भी पार्टी से जुड़े रहे। ये उपेक्षा व्यक्ति विशेष भले सहन कर ले, वह उसकी दलीय निष्ठा होगी पर उसके युवा समर्थकों को यह गवारा नहीं। कहा कि अब उन लोगों को तवज्जो दी जा रही है जिनका अपना कोई जनाधार नहीं। एक चुनाव अपने बूते पर नहीं जीत सकते वो अब कलफ झाड़ कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में सेल्फी ले रहे हैं।

पार्टी पदाधिकारियों व भाजपा से जुड़े लोगों ने इस बात की आलोचना करते हुए कहा है कि पार्टी के आला पदाधिकारी ऐसे लोगों को भूलते जा रहे हैं जिन्होंने अपने खून पसीने से पार्टी को जनपद में खड़ा किया था। जब भारतीय जनता पार्टी का कोई बड़ा जनाधार नहीं था तो वह समाज को भाजपा से जोड़ने के लिए संघर्ष करते रहते थे। इनमें से एक नाम है सुरेश सिंह गौतम का जो भारतीय जनता पार्टी के लिए सदैव समर्पित रहे है। जब सेवापुरी विधानसभा को 'गंगापुर' विधानसभा के नाम से जाना जाता था तब यहां से विधायक का चुनाव भी पार्टी के टिकट पर लड़े थे। वU विधान परिषद सदस्य के लिए भी चुनाव में उतर कर पार्टी के लिए संघर्ष किया था। ग्राम विकास मंच सबका साथ सबका विकास मंच के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी से जुड़े उपेन्द्र प्रताप सिंह ने कहां की पार्टी अपने गंगा पुर विधान सभा के पूर्व पत्यासी सुरेश सिंह गौतम को ही न्योता देना भूल गई। सुरेश सिंह गौतम को न तो राजातालाब सभा स्थल पर बुलाया गया और न डीएलडब्ल्यू में आयोजित पार्टी के अन्य कार्यक्रमों में। उन्होंने कहा कि वयोवृद्ध मिर्जामुराद के गौर गांव निवासी सुरेश सिंह गौतम को इस बात का मलाल है कि पार्टी जहां जनसंपर्क अभियान कर रही थी उस दौरान भी उनसे कोई मिलने नहीं आया और ना ही उन्हें कार्यक्रम में जाने का न्योता दिया।

इस बात को गंभीरता से उठाते हुए क्षेत्र के अन्य लोग संजय मिश्रा, सुरेन्द्र मिश्रा, कैलाश पटेल, विनय सिंह गुड्डू, मनोज सिंह, रमेश बिन्द आदि ने भी पार्टी संगठन की आलोचना की। इन लोगों का कहना है कि पार्टी के वरिष्ठ और पुराने लोगों को इसी तरह अपमान झेलना पड़ा तो आने वाले दिनों में लोगों का पार्टी के प्रति मोह भंग भी हो सकता है।


ग्राम विकास मंच के अध्यक्ष व भाजपा नेता उपेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया की इसमें सारी गलती जिला टीम की है। इसी क्रम में भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजीव सिंह गौतम का कहना है उन्हें भी इन दोनों कार्यक्रम में पास की ब्यवस्था नही की गई। यहां तक कि पास मांगने पर भी नहीं दिया गया।

ये भी पढ़ें- इन वोटरों के हाथ में है 2019 का चुनाव, तय करेंगे मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बन पाएंगे या नहीं