
काशी के रिजवान ने कैनवास पर उकेरे प्रभु श्रीराम
वाराणसी। धर्म की नगरी काशी से राम की नगरी अयोध्या के लिए लगातार सामान भेजे जा रहा है। काशी में निकले मुहूर्त के बाद काशी के प्रकांड विद्वान लक्ष्मीकांत दीक्षित 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा संपन्न करवाएंगे। इसके पहले काशी के पांडेयर इलाके में चलने वाली बीआर फाउंडेशन के स्टूडेंट रिजवान अहमद ने प्रभु श्रीराम, माता जानकी और लक्ष्मण की तस्वीर चारकोल से कैनवास पर उकेरी है। रिजवान ने अपनी दिव्यांग आर्टिस्ट टीचर पूनम राय के निर्देशन में यह तस्वीर तैयार की है जिसे अब वो राम मंदिर में लगवाने के इच्छुक हैं। उन्होंने इसे राम मंदिर के प्रांगण में लगाए जाने की इच्छा जाहिर की है।
क्लास 9th के स्टूडेंट हैं रिजवान
पांडेयपुर इलाके के रहने वाले रिजवान उदय प्रताप इंटर कालेज में कक्षा 9 के छात्र हैं और पिछले ढाई सालों से बीआर फाउंडेशन में आर्ट सिखने आ रहे हैं। रिजवान ने बताया कि उन्हें चारकोल पेन्सिल से पेंटिंग करना बहुत पसंद है। रोज अखबारों में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के समाचार पढ़ रहा था तो पूनम मैंम से बात की तो उन्होंने यह सजेशन दिया जिसके बाद मैंने दो दिन की मेहनत के बाद चारकोल से कैनवास पर प्रभु श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण की तस्वीर एक साथ उकेरी है।
काशी से जाए हिन्दू-मुस्लिम एकता का पैगाम
रिजवान ने बताया कि पूरे देश में अराजक तत्व हिन्दू-मुस्लिम को लड़ाने का प्रयास करते हैं। ऐसे में मैंने काशी से एक पैगाम देने की कोशिश की है। रिजवान ने कहा कि मेरी इच्छा है कि इस तस्वीर को राम मंदिर ट्रस्ट स्वीकारे और इसे मंदिर प्रांगण में लगाए ताकि लोगों को सन्देश मिल सके की हिन्दू और मुस्लिम सब भाई हैं और इसी देश की मिट्टी में जन्मे हैं।
सबके हैं प्रभु श्रीराम
रिजवान की टीचर बीआर फाउंडेशन की निदेशिका दिव्यांग पूनम राय ने कहा कि प्रभु श्रीराम सबके हैं। इस अवधारण के साथ रिजवान ने उनकी तस्वीर कैनवास पर उतारी है। वह एक अच्छा आर्टिस्ट है और उसके पिता और भाई टेलर हैं। परिवार का सभी सदस्य चाहता है कि यह तस्वीर श्रीराम के भव्य मंदिर लगाईं जाए।
Published on:
10 Jan 2024 06:50 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
