
road jams
वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी ने देश के सभी लोगों तक बिजली पहुंचाने के लिए सौभाग्य योजना को लांच किया है तो दूसरी तरफ पीएम के संसदीय क्षेत्र काशी में बिजली के चलते लोगों को सड़क पर उतरना पड़ा। खोजवा के सरायनंदन में लो वोल्टेज की समस्या से नाराज होकर स्थानीय लोगों ने क्षेत्र की पुरानी चुंगी के पास सड़क जाम कर दिया। बाद में पहुंचे अधिकारियों ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया तब जाकर स्थानीय लोग माने।
यह भी पढ़े:-BHU बवाल के बाद विश्वविद्यालय पर होगा छात्रसंघ चुनाव कराने का दबाव
स्थानीय लोगों का आरोप है कि दो हफ्तेेेेेे से क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या है और विद्युत विभाग के अधिकारियों को कई बार इस समस्या से अवगत कराया गया था, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ। स्थानीय लोगों का आरोप है कि लो वोल्टेज के चलते पंप नहीं चल रहे हैं और पीने के पानी की समस्या हो गयी है। व्यापारियों को भी लो वोल्टेज के चलते आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। नवरात्र के समय भी बिजली के चलते व्यापार प्रभावित हो गया है। सड़क जाम करने वालों में सुजीत कुमार, उदय नारायण, शशि कुमार गुप्ता, विनय कुमार गुप्ता, लाल बहादुर आदि लोग उपस्थित थे।
काशी में नहीं सुधर रही बिजली व्यवस्था
सपा सरकार के तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव के समय से ही काशी में विद्युत आपूर्ति को लेकर सियासत हो रही है। वर्ष २०१४ में संसदीय चुनाव के बाद काशी के सांसद पीएम नरेन्द्र मोदी जब देश के प्रधानमंत्री बने तो काशी में २४ घंटे बिजली देेने की मांग होने लगी। कुछ दिनों तक सियासी पंचायत होने के बाद काशी को २४ घंटे बिजली देने का रास्ता साफ हुआ। इसके बाद वर्ष २०१७ में सीएम योगी सरकार यूपी में आती है तो भी काशी को २४ घंटे बिजली देने के निर्देश को बरकरार रखा गया। इसके बाद भी काशी को २४ घंटे बिजली नहीं मिल पा रही है। कभी आईपीडीएस के नाम पर दो घंटे की कटौती करने की बात कहते हुए चार से पांच घंटे कटौती होती है तो भी उपकेन्द्र की क्षमता बढ़ाने के नाम पर बिजली काटी जाती है। नवरात्र में भी काशी को २४ घंटे बिजली नहीं मिल रही है। यूपी सरकार ने सितम्बर के पास लगातार २४ घंटे बिजली देने का आश्वासन दिया है, अब तो सितम्बर भी खत्म होने लगा है और देखना है कि सरकार के निर्देश का कैसे पालन होता है।
यह भी पढ़े:-अमर सिंह ने BHU बवाल पर कहा छात्राओं पर पुलिस लाठीचार्ज करना शर्मनाक
Updated on:
26 Sept 2017 02:22 pm
Published on:
26 Sept 2017 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
