23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजेपी का झंडा लगा कर चार पहिया वाहन से हो रही थी तस्करी, खुलासा होने पर मचा हड़कंप

बिहार भेजी जा रही थी 21 पेटी शराब, जानिए क्या है कहानी

2 min read
Google source verification
Rohaniya Police recover illegal desi wine

Rohaniya Police recover illegal desi wine

वाराणसी. रोहनिया पुलिस ने गुरुवार को बीजेपी का झंडा लगे वाहन को रोकने का इशारा किया तो चालक ही फरार हो गया। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो 21पेटी में छिपा कर रखी गयी 945शीशी अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके वाहन मालिक व चालक की तलाश तेज कर दी है। फिलहाल पुलिस के खुलासे के बाद हड़कंप मचा हुआ है और पता किया जा रहा है कि सही में वाहन मालिक का बीजेपी से कनेक्शन है या नहीं।
यह भी पढ़े:-शहर के व्यस्तम मुस्लिम इलाके दालमंडी में भूमिगत शहर प्रकरण पर दो गिरफ्तार, कई की तलाश जारी


IMAGE CREDIT: Patrika

रोहनिया थाना प्रभारी श्री प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस की कई टीम बना कर चार पहिया वाहन की चेकिंग की जा रही थी। पुलिस टीम प्रभारी ब्रजेश कुमार राय खुद ही स्थानीय थाना क्षेत्र के जमुआ तिराहे पर डटे हुए थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक चार पहिया वाहन से मिर्जापुर से शराब लाद कर बिहार भेजी जा रही है। पुलिस ने सुबह देखा कि एक महिन्द्रा टीयूवी ३००, वाहन नम्बर यूपी 65 CY-2385 आ रही है। पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो वाहन चालक कोहरे का लाभ उठा कर वहां से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो पता चला कि शराब की तस्करी हो रही थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके वाहन मालिक की तलाश तेज कर दी है। सीओ सदर अंकिता सिंह ने बताया कि वाहन चालन जक्खिनी का निवासी है और बीजेपी से किसी तरह का कनेक्शन होने क बात पता नहीं चली है।
यह भी पढ़े:-दालमंडी में व्यापारियों का हंगामा, दुकान बंद करके किया प्रदर्शन

सत्ता पक्ष के झंडे लगा कर होता है बड़ा खेल
यूपी में चार पहिया वाहनों पर सत्ता पक्ष का झंडा लगा कर बड़ा खेल होता है। अभी तक सपा व बसपा का झंडा लगा कर ऐसा काम किया जाता था लेकिन यूपी में बीजेपी सरकार आने के बाद अब अधिकांश वाहनों पर भगवा झंडा ही लगा रहता है। झंडा लगाने वाला का पार्टी से संबंध भी नहीं होता है, लेकिन पुलिस से बचने के लिए अपराधी सत्ता पक्ष का झंडा लगा कर खेल करते रहते हैं।
यह भी पढ़े:-बीजेपी युवा उद्घोष कार्यक्रम के साथ करेगी संसदीय चुनाव 2019 की तैयारियों का आगाज