scriptRRB Group D Exam 2018: अभ्यर्थियों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट | RRB Group D Examination 2018 special Train for cadidate | Patrika News

RRB Group D Exam 2018: अभ्यर्थियों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट

locationवाराणसीPublished: Sep 16, 2018 04:12:16 pm

Submitted by:

sarveshwari Mishra

यूपी रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा 17 सितम्बर से शुरू होने जा रही है

Railway

Railway

वाराणसी.यूपी के रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में परिक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए इंडियन रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेन चलाई गई। यूपी रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा 17 सितम्बर से शुरू होने जा रही है। गौरतलब है कि रेलवे ग्रुप डी (लेवल 1 ट्रैक मेंटेनर्स, असिस्टेंट पॉइंट्समैन आदि) परीक्षा के लिए करीब 1 करोड़ 90 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। ऐसे में जाहिर है कि हजारों परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र पड़ोसी राज्यों में होंगे। परीक्षार्थियों को आने-जाने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।
चलेंगी ये स्पेशल ट्रेन
आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा के लिए इंडियन रेलवे बोर्ड ने कई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है। इससे रेलवे के परिक्षार्थियों को बहुत सुविधा होगी।

स्पेशल ट्रेन: 03241/03242 – 16 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच चलेगी (पटना/गोरखपुर (बस्ती)- 24 ट्रिप्स। पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
स्पेशल ट्रेन: 03253/03254 – 15 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच चलेगी (दानापुर/लखनऊ)- 28 ट्रिप्स। पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

स्पेशल ट्रेन: 03685/03686 – 16 सिंतबर से 22 अक्टूबर तक चलेगी। (गया/रांची) – (05 ट्रिप्स)। पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
09 अगस्त से 04 सितंबर के बीच चलाई गई RRB Group C ALP Technicians की परीक्षा के लिए भी उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, दिल्ली के बीच कई स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं।

10 फरवरी 2018 से शुरू हुआ था आवेदन
आरआरबी यानी की रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 62907 पदों के लिए रेलवे भर्ती ग्रुप डी 2018 की घोषणा की थी। रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2018 के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी 2018 को शुरू हुई थी और ये 31 मार्च तक चली थी। तब से उम्मीदवार रेलवे ग्रुप डी एग्जाम डेट 2018 (रेलवे ग्रुप डी Exam Date) का इंतज़ार कर रहे हैं। पहले RRB Group D Exam Date 2018 अप्रैल या मई 2018 में घोषित होनी थी। लेकिन इस रेलवे एएलपी और ग्रुप डी भर्ती 2018 की रिकॉर्ड तोड़ भर्ती के लिए करीब 2.37 करोड़ आवेदन किये गए हैं। तो अब उम्मीदवारों को बतादें कि आरआरबी ग्रुप डी 2018 परीक्षा 17 सितम्बर 2018 को आयोजित की जाएगी। इसके लिए रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी भर्ती 2018 प्रवेश पत्र 12 या 13 सितम्बर 2018 को जारी करेगा। जिन उम्मीदवारों ने रेलवे भर्ती के लिए ग्रुप डी आवेदन पत्र भरा है वे जल्द ही भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे। उम्मीदवार इस पेज से रेलवे ग्रुप डी 2018 की पूरी जानकारी जैसे अधिसूचना, आवेदन पत्र, प्रवेश पत्र आदि प्राप्त कर सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो