
वाराणसी. रेलवे भर्ती बोर्ड की भर्ती के लिए आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों को अब अधिक शुल्क देना पड़ेगा। RBI ने असिस्टेंट लोको पॉयलट से लेकर तकनीशियन के विभिन्न पदों का आवेदन शुल्क बढ़ा दिया है। यह पहला मौका है जब भर्ती बोर्ड द्वारा लिए जाने वाले आवेदन शुल्क में पांच गुना वृद्धि कर दी गई है। यहां तक की अब एससी/एसटी के अभ्यर्थियों से भी पहली बार भर्ती बोर्ड की ओर से शुल्क मांगा गया है। शनिवार से ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इतना लगेगा फीस
रेलवे भर्ती बोर्ड (RBI) की भर्ती में सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को 100 रुपये की जगह अब 500 रुपये देने होंगे। इतना ही नहीं अब एससी/एसटी के अभ्यर्थियों से भी पहली बार भर्ती बोर्ड की ओर से शुल्क मांगा गया है। इसके पूर्व एएलपी की भर्ती परीक्षा के लिए सौ रुपये शुल्क लिया जाता था। लेकिन अब शुल्क 500 रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा एससी/एसटी के अभ्यर्थियों को भी 250 रुपये का शुल्क देना होगा। इसके पूर्व एससी/एसटी अभ्यर्थियों द्वारा शुल्क लिए जाने का प्रावधान नहीं था।
इतने पदों पर होगी भर्ती
इलाहाबाद समेत देश के सभी 21 रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर एएलपी और तकनीशियन के कुल 26502 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है। इसमें आरआरबी इलाहाबाद द्वारा एएलपी के 3657 और टेक्नीशियन के 1037 पद शामिल हैं। शनिवार से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
फीस बढ़ने की वजह ऑनलाइन परीक्षा
आरआरबी द्वारा ज्यादा शुल्क लिए जाने की वजह ऑनलाइन परीक्षा बताई जा रही है। दरअसल, पिछली दो भर्तियों से आरआरबी द्वारा ऑनलाइन परीक्षा ली जा रही है। इसमें बोर्ड का खर्च ज्यादा आता है। साथ ही बहुत से परीक्षार्थी एक बोर्ड की बजाय कई बोर्ड से आवेदन कर देते हैं। ऐसे में एक से ज्यादा आवेदन करने वाले परीक्षार्थियों के लिए सभी संबंधित बोर्ड द्वारा ऑनलाइन परीक्षा देने की व्यवस्था की जाती है। जबकि एक ही तिथि में सभी भर्ती बोर्ड द्वारा परीक्षा ली जाती है। ऐसे में परीक्षार्थी एक ही बोर्ड के केंद्र में आयोजित परीक्षा में शामिल हो पाता है। आरआरबी प्रशासन का कहना है कि प्रति छात्र के हिसाब से वह परीक्षा केंद्र को भुगतान करते हैं।
Published on:
05 Feb 2018 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
