17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे बनारस, पांच दिन का है प्रवास, जानें क्या-क्या हैं प्रोग्राम…

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत गोरखपुर से काशी पहुंच चुके हैं। वो सामनेघाट स्थित विश्व संवाद केंद्र में पांच दिनों तक प्रवास करेंगे। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 2025 में स्थपना के सौ वर्ष पूर्ण होने पर होने वाले विविध आयोजनों की को धार देंगे। बता देंगे। इस बीच आरएसएस प्रमुख गुरुवार को काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे और सविधि बाबा का अभिषेक करेंगे। उनके काशी के घाटों पर नियमित होने वाली मां गंगा की आरती में भी जाने की संभवना जताई जा रही है।

2 min read
Google source verification
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत काशी में

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत काशी में

वाराणसी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत गोरखपुर से काशी पहुंच चुके हैं। वो यहां गंगा किनारे सामने घाट स्थित विश्व संवाद केंद्र में 27 मार्च तक प्रवास करेंगे। इस दौरान वो संघ की स्थापना के शताब्दी वर्ष की तैयारियों को धार देंगे। बता दें कि संघ ने तय किया है कि शताब्दी वर्ष में काशी प्रांत के हर गांव में शाखा लगने लगे।

आज बाबा विश्वनाथ का करेंगे दर्शन-पूजन

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत गुरुवार को बाबा विश्नाथ का दर्शन-पूजन करेंगे। इसके लिए वो संत रविदास घाट से क्रूज से विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे। इसके अलावा उनके काशी के दशाश्वमेध घाट पर विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में भी शामिल होने की संभावना है।

ये भी पढें- योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री पद की ताजपोशी के साक्षी बनेंगे काशी के संत-विद्वतजन, भेंट करेंगे खास तोहफा

शुक्रवार को होगी काशी प्रांत के प्रचारकों संग बैठक

जानकारी के अनुसार मोहन भागवत शुक्रवार (25 मार्च) को काशी प्रांत के 12 जिलों के संघ पदाधिकारियों व प्रचारकों संग बैठक कर संघ के शताब्दी वर्ष की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान उन्हें महत्वपूर्ण टिप्स भी देंगे। शनिवार 26 मार्च की सुबह प्रांत के संगठन श्रेणी (बौद्धिक शिक्षण प्रमुख, प्रांत व्यवस्था प्रमुख व उनके सहयोगियों) के साथ बैठक होगी।

27 मार्च को बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में कुटुम्ब स्नेह मिलन समारोह में भाग लेंगे

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख भागवत 27 मार्च को बनारस हिंदू विश्वविद्याल के स्वतंत्रता भवन में शाम छह से रात 8.30 बजे तक कुटुम्ब स्नेह मिलन समारोह में शामिल होंगे। इसमें काशी महानगर में रहने वाले सभी प्रवासी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे। संघ प्रमुख 27 की रात ही लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

बुधवार की शाम भागवत से मिले विशिष्टजन

इससे पूर्व आरएसएस प्रमुख के बुधवार की शाम गाजीपुर से काशी पहुंचने पर यहां के विशिष्टजनों ने उनसे मुलाकात की। इसमें बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के कई प्रोफेसर भी शामिल हुए। बताया जा रहा है कि इस मौके पर भागवत ने सभी से काशी में संघ के क्रिया कलापों के संबंध में विचार विमर्श किया।