
RSS chief Mohan Bhagwat
वाराणसी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार की रात को काशी विश्वनाथ मंदिर में जाकर दर्शन किया। सप्तर्षि आरती में शामिल होने से पहले उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम की जानकारी ली। भवनों के ध्वस्तीकरण के बाद मिले पुराने मंदिरों को देख कर आश्चर्य जताया। मंदिर के स्वर्ण शिखर को देख कर कहा कि बाबा की इच्छा से ही यह काम संभव हो पाया है। इसके बाद रात्रि सिगरा स्थित संघ कार्यालय में रात्रि प्रवास के दौरान सीएए के विरोध व समर्थन की जानकारी ली।
यह भी पढ़े:-नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया क्यों महत्वपूर्ण है गंगा यात्रा
संघ कार्यालय में चर्चा के दौरान सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम की भावना बहुत पुराने समय से भारतीय संस्कृति में शामिल है। सीएए को लेकर मुस्लिम समाज को जागरूक करने की जरूरत है। मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध वर्ग को बताया जाये कि यह एक्ट उनके खिलाफ नहीं है। सीएए के नाम पर उन्हें गुमराह किया जा रहा है। सभी की जिम्मेदारी है कि समाज में जो गलत बाते प्रसारित की जा रही है उससे सभी को सजग करते हुए सच्चाई बतायी जाये। बताते चले कि सीएए को लेकर जागरूकता लाने के लिए स्वयंसेवकों की टोलियां गांव-गांव जाकर लोगों को सच्चाई से अवगत करायेगी। आम लोगों के साथ मुस्लिम समाज को एक्ट की सही जानकारी दी जायेगी। सीएए को लेकर मुस्लिम समुदाय लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहा है यदि संघ इस एक्ट को लेकर मुस्लिमों को जागरूक करने में सफल रहता है तो सारे समीकरण बदल जायेंगे।
यह भी पढ़े:-मोहन भागवत CAA का विरोध व समर्थन की लेंगे जानकारी, बनारस में दो दिवसीय दौरा आज से
पशुपतिनाथ मंदिर व मणिकर्णिका घाट पर जाकर मां गंगा को किया प्रणाम
काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत मंदिर के नीलकंठ प्रवेश द्वार से होते हुए पशुपतिनाथ मंदिर व मणिकर्णिका घाट गये। मंदिर में दर्शन करने के साथ घाट से मां गंगा को प्रणाम किया। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने संघ प्रमुख को अंगवस्त्रम व रुद्राक्ष, डीएम कौशल राज शर्मा ने काशी की धरोहरों पर बनी एलबम की प्रति भेंट की।
यह भी पढ़े:-देश की 40 प्रतिशत से अधिक आबादी का आधार है मां गंगा-गजेन्द्र सिंह शेखावत
Published on:
29 Jan 2020 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
