
BHU
वाराणसी. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में गुरुवार को फिर से हिंसा भड़क गई। दो हॉस्टलों के छात्रों के बीच हुए बवाल के दौरान जमकर पत्थरबाजी भी हुई। घटना की सूचना पर पहले विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे। थोड़ी ही देर में लंका थाना सहित कई थानों की पुलिस व पीएसी बल भी परिसर में पहुंच गया। यहां तक कि एसपी सिटी ने भी मोर्चा संभाल लिया है।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के बिड़ला अ व लाल बहादुर छात्रावास के बीच गुरिल्ला युद्ध की भी सूचना है। छात्र रुक रुक कर पत्थरबाजी कर रहे हैं। एसपी सिटी के नेतृत्व में सीओ, एसओ और पीएसी के जवान समेत कई थानों की फोर्स लाल बहादुर शासत्री छात्रावास में घुस गई है। बवाल लालबहादुर शास्त्री और बिड़ला के छात्रों के बीच हुआ है। घटना के कारण की अभी कोई जानकारी नहीं हो पाई है।
इस बीच पुलिस के हस्तक्षेप के बाद पुलिस व छात्रों के बीच सवांद शुरू हो गया है।
Published on:
14 Nov 2019 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
