
जनेश्वर मिश्र की पुण्य तिथि पर पुष्पांजलि अर्पित करते सपाजन
वाराणसी. समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य, समाजवादी चिंतक एवं समाजवाद के प्रेरणा स्रोत स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की 12 वीं पुण्यतिथि सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पुष्पांजलि अर्पित किया। पार्टी कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित नेताओं ने उन्हें समाजवाद की चलती फिरती पाठशाला बताया।
महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने कहा कि जनेश्वर मिश्र ने तमाम युवाओं को समाजवादी संघर्ष व विचार से जोड़ा तथा राजनीतिक सक्रियता प्रदान की। जनेश्वर मिश्र समाजवादी आंदोलन के योद्धा व विचारक के रूप में सदैव याद किए जाएंगे।
जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट ने कहा कि जनेश्वर मिश्र सात बार केंद्रीय मंत्री रहे फिर भी उनके पास न अपनी गाड़ी थी और ना ही बंगला। उन्होंने गरीबों और शोषित लोगों के लिए हमेशा संघर्ष किया। यही कारण है कि उन्हें छोटे लोहिया के नाम से जाना जाता है।
महानगर महासचिव जितेंद्र यादव ने कहा कि जनेश्वर मिश्र के अंदर अन्याय, अत्याचार, शोषण, छुआछूत, भेदभाव व पूंजीवाद के खिलाफ संघर्ष कूट कूट कर भरा था।
इस मौके पर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कथक सम्राट स्व बिरजू महाराज के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
श्रद्धांजलि सभा में डॉ उमाशंकर यादव, आनंद मोहन गुड्डू यादव, पूजा यादव, दीपचंद्र गुप्ता, गोपाल यादव, अजय चौधरी, वसीम अकरम, उदल पटेल, दिलीप कश्यप, बाबू लाल यादव, राजबहादुर पटेल, रामकुमार यादव, राकेश मौर्या, गोपाल पांडेय, केशर यादव, दिनेश सिंह गुड्डू, सत्यनारायण यादव, जौहर प्रिंस, डॉ अवधेश यादव, कपिल यादव, दुर्गा यादव, होरीलाल गुप्ता, विनोद यादव, शिवबली विश्वकर्मा, रितेश केशरी, आरती यादव अनिल मौर्य व काशीनाथ यादव ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने जबकि संचालन महानगर महासचिव जितेंद्र यादव ने किया। जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट ने आभार जताया।
Published on:
22 Jan 2022 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
