10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Navratri 2019-बाहुबली का महल बन कर तैयार, स्थापित होगी मां दुुर्गा की ऐसी प्रतिमा जो चलते हुए करेगी महिषासुर का वध

अभी तक नहीं बनायी गयी है ऐसे मूर्ति, जानिए क्या है खास

2 min read
Google source verification
Sanatan dharm durga pandal

Sanatan dharm durga pandal

वाराणसी. शिव की नगरी काशी नवरात्र में मिनी बंगाल हो जाती है। बनारस में उत्साह के साथ लोग दुर्गा पूजा मनाते हैं। शहर में बड़े-बड़े पंडाल बनाये जाते हैं जहां पर माता की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाती है। आयोजको में भव्य पंडाल व मूर्ति स्थापित करने की होड़ रहती है। हर सार नये थीम पर पंडाल बनाये जाते हैं और नयी तकनीक का उपयोग करके प्रतिमा का निर्माण होता है। इसी क्रम में नई सड़क स्थित सनातन धर्म इंटर कॉलेज में इस बार बेहद खास तरह का दुर्गा पंडाल बनाया गया है। यहां पर बाहुबली फिल्म का माहिष्मति महल बन कर तैयार हो गया है।
यह भी पढ़े:-#KeyToSuccess 17 साल तक कोमा में रहने के बाद बनायी ऐसी पेंटिंग की बन गया विश्व रिकॉर्ड

महल को बेहद भव्य ढंग से बनाया गया है, जिसे देखने के बाद आपको बाहुबली फिल्म की याद आ जायेगी। महल के अंदर मां की 18 फिट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जा रही है। आयोजन मंडल का दावा है पहली बार ऐसी प्रतिमा लगायी जा रही है जो खुद बैठेगी और महिषासुर का वध करने के लिए चलेगी भी। बैठने पर मां दुगा की प्रतिमा नौ फिट ऊंची हो जायेगी। प्रतिमा जब महिषासुर का वध करने के लिए चलेगी तो वह 18 फिट की होगी। वध करने से पहले मां दुर्गा काली के रुप में आयेंगी और फिर जाकर महिषासुर का वध करेंगी। सनातन धर्म दुगा पूर्जा समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष सूरज जायसवाल ने बताया कि पंडाल व मूर्ति निर्माण में ढाई माह का समय लगा है। पंडाल के लिए दिल्ली से कारीगर बुलाये गये हैं जबकि माता की प्रतिमा के लिए बंगाल से कारीगर आये हैं। बाहुबली फिल्म के महल से प्रेरणा लेकर ही पंडाल बनाया गया है।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी के खास माने जाने वाले नेता को फिर लगा झटका, बीजेपी ने नहीं बनाया प्रत्याशी

पंडाल देखने के लिए आते हैं लाखों लोग, होती है जबरदस्त भीड़
सतानत धर्म का दुर्गा पंडाल देखने के लिए लाखों लोग आते हैं और यहां पर जबरदस्त भीड़ होती है। बनारस में सैकड़ों की संख्या में दुर्गा पंडाल बनाये जाते हैं। कुछ जगहों पर नवरात्र के पहले दिन से ही मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया जाता है जबकि अधिकांश जगहों पर सप्तमी से लोगों को मां का दर्शन मिलता है।
यह भी पढ़े:-Navaratri 2019-मां कात्यायनी के सामने करें इस मंत्र का जाप, विवाह में आने वाली बाधा हो जायेगी दूर