14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी में लगेगा सांसद रोजगार मेला, 200 से अधिक कंपनियां करेंगी प्लेसमेंट

वाराणसी के युवाओं को भारी संख्या में जॉब पाने का सुनहरा अवसर सांसद रोजगार मेला के अंतर्गत मिलने जा रहा है। आगामी 12 दिसंबर को एक दिवसीय सांसद रोजगार मेले का राजकीय आईआईटी करौंदी में वृहद् आयोजन होने जा रहा है, जिसका रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। डीएम ने अधिक से अधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन करने की अपील की है।

less than 1 minute read
Google source verification
Sansad Job Fair

वाराणसी में लगेगा संसद रोजगार मेला, 200 से अधिक कंपनियां करेंगी प्लेसमेंट

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के साथ ही साथ वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन में सांसद सांस्कृतिक महोत्सव और सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया जा चुका है। ऐसे में अब आने वाली 12 दिसंबर को वाराणसी में सांसद रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी एस राजलिंगम के अनुसार इस रोजगार मेले में 200 से अधिक कंपनियां युवाओं को रोजगार देने के लिए आ रही हैं। यह आयोजन आईआईटी करौंदी के परिसर में होगा।

4966 अभ्यर्थी अभी तक करवा चुके हैं रजिस्ट्रेशन

जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री और काशी के सांसद नरेंद्र मोदी की पहल पर 12 दिसंबर को सांसद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में जनपद के अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसमें करीब 221 से अधिक बड़ी कंपनियां आ रही हैं। अब तक इस मेले में 4966 अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in लिंक के माध्यम से तथा क्यूआरकॉड के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

छात्रों को किया जा रहा है जागरूक

डीएम ने बताया कि शिक्षण संस्थाओं में व्यक्तिगत रूप से जाकर अध्ययनरत छात्र छात्राओं को सांसद रोजगार में प्रतिभाग करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। सांसद रोजगार मेला के आयोजन के पूर्व शनिवार 02 दिसंबर को सेवायोजन विभाग द्वारा कार्यालय परिसर चौकाघाट में लगभग 45 कम्पनियों को आमंत्रित कर सेवायोजित कराया गया। सांसद रोजगार मेला के आयोजन के पूर्व ही कौशल विकास मिशन द्वारा भी प्री-प्लेसमेंट कराया जा रहा हैं।