वाराणसी. संत रविदास जयंती में शामिल होने के लिए सोमवार को डेरा सच्चखंड बल्लां, जालंधर के मौजूदा गद्दीनशीन संत निरंजन दास हजारों श्रद्धालुओं के साथ बनारस पहुंच गये हैं। ३१ जनवरी को संत रविदास जयंती पर सीर गोवर्धन में देश व दुनिया मे पांच लाख से अधिक भक्तों के पहुंचने की संभावना है। खास बात है कि सीएम योगी आदित्यनाथ भी यहां पर आने वाले हैं, जिसके चलते प्रशासन ने भी तैयारी तेज कर दी है।
यह भी पढ़े:-संत रविदास जयंती की दिखने लगी रौनक, पहुंचे हजारों श्रद्धालु
संत रविदास की जन्मस्थली पर माघ पूर्णिमा के दिन खास कार्यक्रम का आयोजन होता है। यहां पर संत रविदास से जुड़े लाखों अनुयायियों के आने का सिलसिला हर साल जारी रहता है। माघ पूर्णिमा के दिन ही संत रविदास का जन्म हुआ था इसके चलते इस दिन उनके भक्तों के लिए बेहद खास होता है। बेगमपुरा एक्सप्रेस से संत निरंजन दास की अगुवाई में हजारों श्रद्धालुओं के काशी पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया है। इसके बाद भी श्रद्धालु सीधे संत रविदास मंदिर चले गये हैं। जयंती स्थल पर लाखों भक्तों के भंडारे की विशेष व्यवस्था की गयी है। इसके लिए तीन हजार से अधिक सेवादार लगाये गये हैं।
यह भी पढ़े:-संत रविदास जयंती के लिए सीएम योगी के साथ राहुल गांधी , अरविंद केजरीवाल व मायावती को आमंत्रण
1300 किलों की स्वर्ण पालकी पर निकलेगी शोभायात्रा
30 जनवरी से ही संत रविदास के जन्मस्थली पर कार्यक्रम का आयोजन शुरू हो जायेगा। मुख्य कार्यक्रम 31 जनवरी को होगा। इसी दिन 1300 किलों की स्वर्ण पालकी पर संत रविदास की शोभा यात्रा निकाली जायेगी। श्रद्धालुओं के लिए यह पल बेहद खास होता है। लंगर के लिए खास व्यवस्था है एक साथ 15 हजार लोग बैठ कर लंगर में प्रसाद छक सकते हैं।
यह भी पढ़े:-कुंभ 2019: विदेशी राजदूतों को भेजेंगे निमंत्रण, संगम पर लगेगा उनके देश का भी झंडा
सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन के चलते प्रशासन में हलचल तेज
संत रविदास की जन्मस्थली पर लाखों की भीड़ जमा होती है। पुलिस प्रशासन के लिए भीड़ की सुरक्षा करना आसान नहीं होता है, ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन के चलते पुलिस प्रशासन की समस्या बढ़ गयी है। सीएम योगी आदित्यनाथ मंदिर में दर्शन करने के साथ लंगर में प्रसाद भी छकेंगे। हाल के वर्षों की बात की जाये तो तत्कालीन सीएम मायावती के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ यहां पर आने वाले दूसरे मुख्यमंत्री होंगे।
यह भी पढ़े:-सीएम योगी के मंत्री का अखिलेश यादव पर बड़ा पलटवार, कहा आसमान में मुंह कर नहीं……