24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काशी में साधु-संतों का जमावड़ा, साध्वी ने कहा- हिम्मत हो तो रोके प्रदेश सरकार

ताजा जानकारी के अनुसार, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद विद्यामठ से निकल चुके हैं। माहौल को देखते हुए प्रशासन ने शहर के सभी प्रमुख मार्ग सील कर दिये हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

up online

Oct 05, 2015

Varanasi

Varanasi

वाराणसी
. सोमवार को काशी पहुंची विहिप नेेता साध्वी प्राची ने प्रदेश सरकार को चुनौती देते हुए कहा, "आज देशभर के साधु-संत काशी की सड़कों पर उतरे हैं। यूपी सरकार में हिम्मत हो तो रोक कर दिखाये।" बता दें कि साध्वी प्राची मूर्ति विसर्जन के दौरान साधु-संतों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में आज शहर में निकल रही अन्याय प्रतिकार यात्रा में भाग लेने वाराणसी पहुंची हैं।


रैली में भाग लेने के लिए चक्रपाणि महाराज, विहिप नेता साध्वी प्राची व अयोध्या समेत कई शहरों से लगभग 50 हजार साधु संत आ चुके हैं। ताजा जानकारी के अनुसार, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद विद्यामठ से निकल चुके हैं। माहौल को देखते हुए प्रशासन ने शहर के सभी प्रमुख मार्ग सील कर दिये हैं।


साध्वी ने फिर दिया विवादित बयान

इतना ही नहीं साध्वी दादरी मामले को लेकर एक बार फिर से विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा, "एक तरफ गणेश विसर्जन को लेकर यूपी सरकार साधु-संतों पर लाठियां बरसाती है। वहीं, दूसरी ओर गोमांस खानेवाले परिवार को घुटने के बल बैठकर अपने पास बुलाती है और 45 लाख देने का एलान करती है।"


इससे पहले दादरी मामले पर साध्वी प्राची ने कहा था कि गोमांस खाने वाले के साथ ऐसा ही सुलूक किया जाना चाहिए। उन्होंने आजम पर जमकर आजम पर निशाना साधते हुए कहा था कि यूपी में जितने भी दंगे होते हैं आजम खां करवाते हैं। दादरी का दंगा भी उन्होंने ही करवाया है।


व्यापारियों ने भी किया समर्थन

लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार को संतों की अन्‌याय प्रतिकार रैली को वाराणसी के व्यापार मंडलों ने भी समर्थन दिया है। शहर में करीब 70 फीसदी व्यापारिक प्रतिष्ठान स्वेच्‌छा से बंद हैं।



ये भी पढ़ें

image