
सरकारी नौकरी
वाराणसी. उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालय में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका है। वाराणसी स्थित सम्पूर्णानंद संस्कृत युनिवर्सिटी (sampurnanand sanskrit university recruitment) में प्रोफेसर से लेकर लाइब्रेरियन तक के पदों पर भर्ती निकली है। आवेदन की अंतिम तारीख 15 सितंबर है। रिक्तियों (recruitment) की पूरी डिटेल और आवेदन पत्र सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://www.ssvv.ac.in/ पर जाकर डाउनलोड (Application Download) किया जा सकता है।
Sarkari Naukari: 19 विभागों में 90 पदों पर भर्ती
संपूर्णानंद संस्कृत युनिवर्सिटी में कुल 19 विभागों में 90 पदों पर भर्तियां निकली हैं। इनमें डायरेक्टर रिसर्च सेंटर प्रोफेसर के 11, एसोसिएट प्रोफेसर के 7, असिस्टेंट प्रोफेसर के 56 पद हैं। इसी तरह लाइब्रेरियन का 1 और असिस्टेंट लाइब्रेरियन के 14 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।
Sarkari Naukari: योग्यता और वेतनमान
सम्पर्णानंद संस्कृत युनिवर्सिटी में निकली भर्तियाें में अभ्यर्थियों का चयन उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम- 1973 (Uttar Pradesh State Universities Act- 1973) के नियम के आधार पर किया जाएगा। डायरेक्टर रिसर्च, प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और लाइब्रेरियन के पदों के लिये वेतन मान यूजीसी के मानक के अनुसार होगा।
Sarkari Naukari: चयन प्रक्रिया
15 सितंबर तक आवेदन लिये जाएंगे। उसके बाद उम्मीदवारों का इंटरव्यू हागा। इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर चयन की अंतिम प्रक्रिया पूरी की जाएगी और अभ्यर्थियों का चयन होगा।
Sarkari Naukari: आवेदन शुल्क व अन्य डिटेल
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में निकली भर्तियों के लिये डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से आवेदन लिया जाएगा। ड्राफ्ट वित्त अधिकारी, सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के नाम से देय होगा। समान्य वर्ग और ओबीसी व ईडब्ल्यूएस के लिये आवेदन शुल्क 1,500 रुपये जबकि एससी/एसटी के अभ्यर्थियों को 1,000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
Published on:
16 Aug 2021 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
