श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की भव्यता देख सतीश कौशिक ने कहा था कि प्रधानमंत्री ने आध्यात्मिक नगरी को और पावन कर दिया है।
बॉलीवुड के लिजेंड्री एक्टर और फिल्म -निर्देशक सतीश कौशिक गुरुवार की सुबह गुङगांव में देहांत हो गया। वो 67 वर्ष के थे। सतीश कौशिक साल 2021 में दो बार काशी आये थे। उन्होंने काशी को ज्ञानियों का शहर बताया था और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद प्रसिद्ध गंगा आरती भी देखी थी।
सतीश वाराणसी में अंतिम बार दिसंबर 2021 में आयोजित काशी फिल्म फेस्टिवल में आये थे। इसी दौरान उन्होंने अपने मित्र और बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर और फिल्म निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर के साथ गंगा आरती देखी थी।
काशी ज्ञानियों का शहर
काशी फिल्म फेस्टिवल-2021 में पहुंचे सतीश कौशिक ने बनारसियों का दिल जीत लिया था। मंच पर जब अनुपम खेर ने उनसे कुछ कहने को कहा तो उन्होंने अपनी चिर-परिचित मुस्कान में कहा था कि 'काशी के लिए क्या कहूं, यह वह सम्पूर्ण जगह हैं जहां सबको सुख और शान्ति मिलती है। उन्होंने कहा कि 'काशी ज्ञानियों का शहर है और इस शहर में इस तरह का आयोजन होना ऐतिहासिक बात है।'
काशी फिल्म महोतसव एक बड़ा कदम
उन्होंने काशी फिल्म महोतसव को लेकर कहा था कि 'यह आयोजन काशी में बहुत बड़ा कदम है और यहां यह बहुत तरक्की करेगा। उन्होंने प्रदेश सरकार से डिमांड की थी कि ऐसा आयोजन रोका ना जाए। इसे हर वर्ष कराने का प्रयास किया जाए। सांस्कृतिक नगरी में इस तरह का आयोजन अपने आप में एक बड़ी बात है।'
गंगा आरती देख हुए थे अभिभूत
सतीश कौशिक ने उसके बाद श्रीकाशी विश्वनाथ धाम और ऐतिहासिक गंगा आरती भी देखी थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट शेयर कर लिखा था कि काशी फिल्म फेस्टिवल के दौरान मैं और खेर साहब गंगा घाट काशी आरती में शामिल होने गए थे।
मंत्रों के जाप के दौरान उपस्थित होना महान दिव्य और आध्यात्मिक अनुभूति थी। यह एक सुंदर नजारा था। अनुभव को याद रखने लायक बनाने के लिए वाराणसी प्रशासन का आभार जताया था।