16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावन के पहले दिन की शुरुआत, श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए स्टील की बैरिकेडिंग में बिछेगा रेड कार्पेट, यातायात रहेगा प्रभावित

Sawan 2021 first day shiva devotees will pass through steel baricading- आज यानी 25 जुलाई से सावन माह (Sawan Festival) की शुरुआत हो रही है। काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Mandir) में श्रद्धालुओं के आवागमन को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सावन के महीने में काशी पुराधिपति का दरबार अपने भक्तों के लिए सजधज कर तैयार हो गया है। शिवभक्त स्टील की बैरिकेडिंग में रेड कार्पेट से होकर बाबा के दरबार पहुंचेंगे।

2 min read
Google source verification
Sawan 2021 first day shiva devotees will pass through steel baricading

Sawan 2021 first day shiva devotees will pass through steel baricading

वाराणसी. Sawan 2021 first day shiva devotees will pass through steel baricading. आज यानी 25 जुलाई से सावन माह (Sawan Festival) की शुरुआत हो रही है। काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Mandir) में श्रद्धालुओं के आवागमन को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सावन के महीने में काशी पुराधिपति का दरबार अपने भक्तों के लिए सजधज कर तैयार हो गया है। शिवभक्त स्टील की बैरिकेडिंग में रेड कार्पेट से होकर बाबा के दरबार पहुंचेंगे। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। इस दौरान यातायात प्रभावित रहेगा। मंदिर से सीईओ सुनील कुमार वर्मा ने नए रूट को लेकर जानकारी दी। तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा है कि मैदागिन की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं को गेट नंबर चार छत्ताद्वार होते हुए मंदिर चौक भेजा जाएगा। श्रद्धालुओं को गेट-ए से प्रवेश करने के बाद गर्भगृह के पूर्वी प्रवेश द्वार पर जल चढ़ाने की व्यवस्था मिलेगी। इसी तरह बांसफाटक से ढुंढिराज गली होकर आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर के गेट-डी से प्रवेश मिलेगा।

बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

सावन के मद्देनजर शहर में यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। प्रशासन द्वारा पूरे माह रविवार रात 8 से मंगलवार सुबह 8 बजे तक यातायात के नए नियम लागू किए गए हैं। इनमें मैदागिन से गोदौलिया की तरफ जाने वाले वाहनों को मैदागिन से लहुराबीर, मलदहिया की ओर मोड़ दिया जाएगा। लक्सा की तरफ से आने वाली गाड़ियों को लक्सा थाने से गुरुबाग और कमच्छा की ओर मोड़ दिया जाएगा। अस्सी, सोनारपुरा से होकर गोदौलिया की तरफ जाने वाली सभी वाहनों को सोनारपुरा चौराहे से भेलूपुर थाने की तरफ मोड़ दिया जायेगा। भेलूपुर थाने से रेवड़ी तालाब होकर रामपुर चौराहे की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को तिलभांडेश्वर से भेलूपुर की तरफ मोड़ दिया जायेगा।लहुराबीर से होकर गोदौलिया की तरफ जाने वाली सभी प्रकार की सवारी गाड़ियों को बेनियाबाग से होते हुए औरंगाबाद पुलिस चौकी से लक्सा की तरफ मोड़ दिया जायेगा।

यहां वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध

मैदागिन से गोदौलिया होते हुए रामापुरा और रामापुरा से गोदौलिया, गोदौलिया से मैदागिन तक संपूर्ण मंदिर मार्ग सावन मास के प्रत्येक रविवार रात 08 से मंगलवार सुबह 08 बजे तक नो-व्हीकल जोन घोषित किया गया है। मैदागिन से गोदौलिया, रामापुरा तक और रामापुरा से गोदौलिया होकर मैदागिन तक किसी प्रकार के छोटे-बड़े वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: वाराणसी प्रशासन ने जब्त कर फूलन देवी की मूर्ती, यूपी के 18 जिलों में स्थापित होनी थी मूर्तियां

ये भी पढ़ें: वाराणसी प्रशासन ने जब्त कर फूलन देवी की मूर्ती, यूपी के 18 जिलों में स्थापित होनी थी मूर्तियां