21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sawan First Monday : श्रीकाशी विश्वनाथ के धाम में उमड़े भक्त, बोल-बम के नारों से गूंज रही काशी

Sawan First Monday : द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक श्रीकाशी विश्वनाथ में सावन के प्रथम सोमवार को दर्शन करने वालों का सैलाब उमड़ा है। सुबह मंगला आरती के बाद जैसे ही बाबा के पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोले गए पूरा परिसर बोल-बम और हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। इसके पहले श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान भी किया।

2 min read
Google source verification
Sawan First Monday

Sawan First Monday

Sawan First Monday : शिव नगरी काशी में सावन के प्रतहम सोमवार की धूम है। भक्तों की कतार देर रात से ही महादेव के दर्शन के लिए लग गई थी। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम से दशाश्वमेध तक लगी आस्था की कतार इस बात की द्योतक है की महादेव सावन माह में सभी के दुःख हर लेते हैं। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम और वाराणसी पुलिस के साथ ही साथ जिला प्रशासन द्वारा कावरियों के लिए मुकम्मल इंतजाम किये गए हैं। आला अधिकारी लगातार चक्रमण कर रहे हैं। शिव की नगरी काशी सावन के पहले दिन आस्था से भरकर छलक रही है।

देर रात से ही लगी है कतार

बाबा विश्वनाथ के सावन के प्रथम सोमवार को दर्शन पूजन के लिए भक्त रविवार देर रात से कतारबद्ध थे। सुबह मंगला आरती के बाद जब मंदिर के पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोले गए तो पूरा परिसर बोल-बम और हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। भक्त आराम से झनकी दर्शन करते हुए बाबा को बाहर से ही जलाभिषेक कर रहे हैं। इस वरह भी गर्भगृह में किसी को जाने की अनुमति नहीं है।

पूरे देश से आए हैं श्रद्धालु

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन के लिए पूरे देश से श्रद्धालु आये हैं और सभी बाबा की एक झलक पाने के लिए आतुर हैं। गुजरात से आए भक्त ने बताया कि श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन की अभिलाषा कई दिनों से थी पर यह अभिलाषा सावन के प्रथम सोमवार को पूरी होगी इस बात का अंदाजा नहीं था। रात 12 बजे लाइन में लगे थे और सुबह 6 बजे ही दर्शन हो गए।

सुरक्षा के हैं मुकम्मल इंतजाम, बिछी है रेड कार्पेट

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम परिसर और पूरे मेला क्षेत्र में वाराणसी पुलिस ने मुकम्मल इन्तेजाम किए हैं। स्वयं आला अधिकारी देर रात से चक्रमणशील हैं। अधिकारियों ने रात में कांवड़ियों से उनका हाल-चाल भी जाना। ध्वनि विस्तारक यंत्रों से लगातार सूचनाएं प्रसारित की जा रही हैं। इसके अलावा धाम परिसर में श्रद्धालुओं के लिए धूप और बारिश से बचने के इंतजाम किए गए हैं तो रेड कार्पेट बिछाई गई है। साथ ही भक्तों को धाम में ही सात्विक भोजन भी मिल रहा है।