
ठंड में स्कूल कॉलेज बंद
वाराणसी. पिछले करीब एक सप्ताह से जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड व शीतलहरी के चलते जिले के सभी स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। कलेक्टर कौशल राज शर्मा ने रविवार को ये आदेश जारी किया है।
कलेक्टर ने अपने आदेश में कहा है कि 12वीं तक के सभी स्कूल-कॉलेज तीन से आठ जनवरी तक बंद किए जा रहे हैं। ये आदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई, आईसीएसई सहित सभी बोर्ड से संबंधित स्कूल-कॉलेजों पर समान रूप से लागू होगा। इस दौरान स्कूल खुला पाए जाने पर स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। यहां तक कि इस अवधि में आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे।
बता दें कि पहाड़ों से आ रही उत्तर पश्चिमी बर्फीली हवा के चलते गलन और ठिठुरन का कहर लगातार जारी है। वाराणसी समेत पूर्वांचल के अधिकांश स्थानों पर रविवार सुबह भी धूप नहीं निकली। घना कोहरा छाया रहा। सर्द हवाओं के चलते दिन के तापमान में भी गिरावट का सिलसिला जारी है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले दो-तीन दिनों में ठंड और बढ़ने के आसार हैं।
रविवार को पूरा दिन कुहासे में ही बीत गया। सू्र्य के दर्शन ही नहीं हुए। कड़ाके की ठंड के चलते लोग गर्म लिबास से लदे रहे। कमरे में गलन का अहसास जबरदस्त रहा। तापमान में भी लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिला रहा है। शनिवार को 18.4 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस की जगह 10.1 रिकॉर्ड किया गया जबकि दो जनवरी रविवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वातावरण में कोहरा भी भयानक रहा। इसी वजह से रविवार सुबह मिर्जामुराद क्षेत्र में दुर्घटना भी हुई।
Published on:
02 Jan 2022 06:13 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
