
काशी विश्वनाथ धाम
वाराणसी. काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण समारोह वाले दिन यानी 13 दिसंबर को वाराणसी के सभी स्कूलों में रहेगा अवकाश। कलेक्टर कौशल राज शर्मा ने यह आदेश जारी किया है।
बता दें कि 13 दिसंबर को श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण होने जा रहा है। उस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अपने ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करने काशी आ रहे हैं। इस मौके पर भाजपा शाषित राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यपाल सहित कई केंद्रीय व उत्तर प्रदेश के मंत्री, भाजपा के दिग्गज नेता भी आएंगे। बताया जा रहा है कि इस लोकार्पण समारोह के लिए उस दिन करीब तीन हजार अतिथि बनारस आ रहे हैं। इन विशिष्ठ जनों के साथ भी कई अन्य लोग होंगे। ऐसे में सुचारु यातायात में किसी तरह की बाधा उत्पन्न न हो और खास तौर पर स्कूली छात्र-छात्राओं को किसी तरह की दिक्कत न हो ऐसा सोचते हुए कलेक्टर ने उस खास दिन को जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है।
यहां ये भी बता दें कि वाराणसी प्रमुख समस्याओं में से एक शहर की ट्रैफिक समस्या है। रोजाना लोग जाम की समस्या से जूझते रहते हैं। ऐसे में अति विशिष्ठ अतिथियों के आगमन के मौके पर रूट डायवर्जन भी होगा। इसके चलते उस दिन ट्रैफिक समस्या और भी गहरा सकती है।
ऐसे में स्कूली बसों का परिचालन प्रभावित होने के पूरे आसार संभावित थे। लिहाजा कलेक्टर ने स्कूलों को बंद करने का निर्णय किया है।
वैसे भी 13 दिसंबर को सोमवार पड़ने से सोमवारी जाम की समस्या भी होगी। बीएचयू समेत तमाम अस्पतालों में मरीजों के आने-जाने में दिक्कत आ सकती है।
लिहाजा जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने आदेश दिया है कि विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े इसलिए जनपद के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में छुट्टी रहेगी।
Published on:
11 Dec 2021 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
