scriptPhoto: तस्वीरों में देखें काशी की अनोखी होली, गुलाल के साथ उड़ती है चिताओं की भस्म | Patrika News
वाराणसी

Photo: तस्वीरों में देखें काशी की अनोखी होली, गुलाल के साथ उड़ती है चिताओं की भस्म

5 Photos
1 month ago
1/5

काशी की अनोखी होली पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। यहां एक तरफ रंगभरी एकादशी पर बाबा विश्वनाथ को गुलाल अर्पित कर काशिवासियों की होली की शुरुआत होती है।

2/5

रवीन्द्रपुरी के बाबा किनाराम आश्रम से हरिश्चंद्र घाट तक के लिए निकला मसाने की होली में नृत्य करते कलाकार।

3/5

मसाने की होली में शामिल भगवान शंकर के रूप में सजे कलाकार।

4/5

रविंद्रपुरी के बाबा कीनाराम आश्रम से हरिशचंद्र तक के लिए निकली मसाने की होली में मां काली का रूप धारण किए कलाकार।

5/5

मसाने की होली के लिए निकली शोभायात्रा में काली रूप में कलाकार।

loksabha entry point
newsletter

Upendra Singh

उपेंद्र सिंह मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट हैं। 9 साल से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। यूपी, हरियाणा, पंजाब और चंड़ीगढ़ में रहते हुए प्रिंट मीडिया के सभी आयामों को कवर किए। क्राइम और पॉलिटिक्स से विशेष रुचि है। वर्तमान में पत्रिका समूह की डिजिटल डेस्क के सीनियर पद पर कार्यरत।
अगली गैलरी
next
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.