
slefstyled godman in varanasi
आवेश तिवारी
वाराणसी -पिछले दिनोंजब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विदेश गए तो उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज सांप के साथखेलते थे, लेकिन आज हमारे देश के लोग माउस से खेल रहे है।मगर मोदी जी के संसदीय क्षेत्रमें जो हो रहा है उसे देख सुनकर कोई भी आश्चर्य में पड़ जाएगा। वैसे तो आस्था और अन्धविश्वासके नाम पर ढोंग कर रहे बाबाओं का पूरा कुनबा इस देश में मौजूद है ,लेकिन आज हम जिस बाबा की बात कर रहे हैं वो वाराणसी में भूत भगाने के नाम परलाखों लोगों को न सिर्फ बेवकूफ बना रहा है ,बल्कि उनके स्वास्थ्यसे भी खिलवाड़ कर रहा है। बाबा का दावा है कि वो मृत आत्माओं से बात भी करा सकता है।
बाबा के एक एक वीडियो के दर्शकों की संख्या लाखोंमें
बनारस वाले बाबा का रसूख ऐसा है कि पुलिस उस परहाथ डालने से डरती है तो नेता उसके दरवाजे पर सर झुकाते हैं। बनारस में राजघाट पुलके निकट पड़ाव नामक स्थान पर अपना डेरा जमाये भूत बाबा उर्फ़ के रसूख का अंदाजा इस बातसे लगाया जा सकता है कि उनके द्वारा जारी किये गए एक एक वीडियो को लाखों लोग देखतेहैं एवं उनसे मिलने के लिए बाकायदे टोकन लेना पड़ता है।बाबाजी की वेबसाईट भी है जिसकापता babajibhoot.com है ,फेसबुक,गूगल पर मौजूद और स्काइप के माध्यम से भूत भगाने वाले बाबाजीका दावा है कि वो किसी भी किस्म का भूत हो उसे दूर भगा सकते हैं। बाबाजी ने खुद सेसंपर्क करने के लिए बकायदे तीन मोबाइल नंबर दे रखे हैं।जोकि+91 7237878543, +91 7080185825 हैं, लेकिन जब पत्रिका ने जब बाबाजी से संपर्क करने कीकोशिश की तो उन्होंने फोन पर बात करने से इनकार कर दिया।आश्चर्यजनक यह है कि बाबा ज्यादातरइलाज महिलाओं या लड़कियों का ही करता है।
वीडियो में देखी जा सकती है बाबा की करतूतें
हम आपको बाबा की करतूतों को दिखाने के लिए फिलहालएक वीडियो शेयर कर रहे हैं ,जिसमे बाबा वाराणसीकी एक लड़की से भूत भगाने का काम कर रहा है।बाबा उस लड़की से बातचीत में कहता है कि इसपर अमीना नाम की टोनही का प्रकोप है जो उससे लोगों को जान से मरवाने का काम कर रहीहै। बाबा इस वीडियो में लड़की पर छः लोगों को मारने का इल्जाम लगाता है ,बाबाकहता है कि तुमने 10 साल के एक लड़के को भी मारा था उस लड़के से भी मैंने बात की है |बाबा बात बात में कहता है कि यह लड़की बीर सिंह नामके एक भूत का इस्तेमाल हत्याओं में करती है। बाबा लड़की से बातचीतमें आत्मा को बुलाने की बात कहता है। बाबाबीर सिंह नाम के भूत को भी मौके पर बुलाने का दावा करता है ।
मनोचिकित्सकों ने कहा "ढोंगी है बाबा"
बाबा के इन दावों और उनके वीडियोज को लेकर जब हमनेप्रख्यात मनोचिक्तिसक ऋतू खन्ना से बात की तो उन्होंने कहा कि यह बाबा पूरी तरह सेढोंगी है दरअसल यह जिनके इलाज करने की बात कर रहा है वो मानसिक बीमारियों से ग्रसितलोग है उन्हें सही और वास्तविक इलाज की जरुरत है।सरकार को ऐसे बाबाओं पर तत्काल कारवाईकरनी चाहिए ।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
