
tej Bahadur Yadav and Shalini Yadav
वाराणसी. बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव की कहानी में एक बार फिर नया मोड आ गया है। गुरुवार को सपा व बसपा गठबंधन की प्रत्याशी शालिनी यादव ने तेज बाहदुर को राखी बांध कर अपनी जीत का आशीर्वाद मांगा। तेज बहादुर यादव ने कहा कि मुझे बहन मिल गयी है और अपनी बहन के जीत के लिए मैं अपनी जान दांव पर लगा दूंगा।
यह भी पढ़े:-तेज बहादुर यादव के नामांकन विवाद में आया नया मोड, वकील ने बीएसएफ से बर्खास्तगी पर किया यह खुलासा
तेज बहादुर यादव ने कहा कि वह पांच भाई हैं लेकिन उनकी कोई बहन नहीं थी। शालिनी यादव के रुप में उन्हें बहन मिल गयी है। बिना पीएम नरेन्द्र मोदी का नाम लिए कहा कि नकली चौकीदार के खिलाफ असली चौकीदार की लड़ाई जारी रहेगी। शालिनी यादव का कदम-कदम पर साथ देंगे ओर उनकी जीत के लिए दांव लगा देंगे। तेज बहादुर यादव के बयान से साफ हो गया है कि अब सपा में प्रत्याशी को लेकर किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है और शालिनी यादव व तेज बहादुर यादव मिल कर चुनाव प्रचार करेंगे। राखी बांधने के बाद शालिनी यादव ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए बड़ा सौभाग्य का है। देश की सेवा करने वाले बहादुर फौजी जी मेरी पहली बार मुलाकात हुई है। इनसे मिल कर और भी ज्यादा गौरवांवित महसूस कर रही हूं। उन्होंने कहा कि मुझे पता चला कि तेज बहादुर यादव जी के पांच भाई है और बहन नहीं है इसलिए बहन बन कर भाई को राखी बांधी है और यह रिश्ता भी मेरा जुड़ा है जो राजनीति से परे आजीवन रहेगा।
यह भी पढ़े:-तेज बहादुर यादव को मिली नोटिस में निर्वाचन अधिकारी की गलती हुई वायरल, 100 साल में देना पड़ता जवाब
तेज बहादुर यादव व शालिनी यादव ने किया था महागठबंधन प्रत्याशी के रुप में नामांकन
अखिलेश यादव व मायावती के महागठबंधन के तहत शालिनी यादव ने सबसे पहले नामांकन किया था इसके बाद सपा के दूसरे गुट ने बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव को भी सपा प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करा दिया था। इसके बाद सपा ने ट्वीट करके तेज बहादुर यादव को प्रत्याशी बना दिया था लेकिन चुनाव आयोग ने तकनीकी कारणों से तेज बहादुर यादव का पर्चा निरस्त कर दिया था जिसके बाद शालिनी यादव के सपा व बसपा प्रत्याशी के रुप में चुनाव लडऩे पर मुहर लग गयी थी। इसके बाद शालिनी यादव ने तेज बहादुर यादव को राखी बांध कर जीत का आशीर्वाद भी मांगा।
यह भी पढ़े:-तेज बहादुर यादव के नामांकन करने से लेकर निरस्त होने की यह है पूरी कहानी
Published on:
02 May 2019 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
