21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रसिद्ध शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती का चेन्नई में निधन, काशी में शोक की लहर

कांची कामकोटी पीठ के शंकराचार्य स्वामी जयेंद्र सरस्वती का बुधवार को चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया...

2 min read
Google source verification
shankaracharya Swami Jayendra saraswati pass away in Chennai

बताया जा रहा है कि, उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी, जिसके बाद उन्हें चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

shankaracharya Swami Jayendra saraswati pass away in Chennai

निधन की खबर मिलने के बाद हनुमान घाट स्थित उनके आश्रम में सभी शोक में डूब गए।

shankaracharya Swami Jayendra saraswati pass away in Chennai

शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती के अनुयायी व समत समाज के लोग आश्रम पहुंचकर शंकराचार्य के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावांजली अर्पित की।

shankaracharya Swami Jayendra saraswati pass away in Chennai

बता दें कि, शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती कांची कामकोटी के 69वें मठप्रमुख थे। वहीं पद पर आसीन होने से पहले इनका नाम सुब्रमण्यम था।19 साल की उम्र में चंद्रशेखेंद्ररा सरस्वती स्वामीगल ने उन्हें अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था। शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती जन्म 18 जुलाई 1935 में तमिलनाडु में हुआ था।