
maa durga
वाराणसी. धर्म नगरी काशी ही है जहां हर देवी-देवता का मंदिर है। खास तौर पर आदि शक्ति मां भवानी की बात करें तो यहां शक्ति की प्रतीक मां दुर्गा के सभी नौ विग्रह है, अलग-अलग मोहल्लों में उनका मंदिर है। ठीक ऐसे ही वासंतिक नवारत्र के लिए गौरी स्वरूपा मां जगदंबा के सभी स्वरूप के दर्शन के लिए अलग-अलग मंदिर हैं।
ऐसे में देवी भक्त नवरात्र भर अलग-अलग मंदिरों में जा कर जगत जननी की आराधना करते हैं चाहे व शारदीय नवरात्र में पूजित शक्ति स्वरूपा हों या वासंतिक नवरात्र में पूजित नौ गौरियां हों।
-शक्ति के उपासकों के लिए शक्ति स्वरूप विग्रहों में सबसे पहले यानी प्रथम दिन शैलपुत्री देवी के दर्शन पूजन का विधान है जिनका विग्रह अलईपुर क्षेत्र में अवस्थित है।
-द्वितीयं ब्रह्मचारिणी माता का मंदिर ब्रह्मा घाट क्षेत्र में
-तृतीयं चित्रघंटा का मंदिर चौक क्षेत्र में है
-चतुर्थकम कूष्मांडा का विग्रह दुर्गाकुंड इलाके में
-पंचमं स्कंद माता यानी वागेश्वरी देवी का मंदिर जैतपुरा में है
-षष्ठमं कात्यायनी देवी का मंदिर संकठा गली में संकठा माता मंदिर से सटे आत्म विश्वेश्वर मंदिर परिसर में अवस्थित है।
-सप्तमं कालरात्रि देवी का मंदिर कालिका गली में है
-अष्टमं महागौरी को ही माता अन्नपूर्णा भी कहा जाता है जिनका मंदिर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के समीप है
- नवमं सिद्धिदात्री माता का मंदिर गोलघर मैदागिन इलाके में है
ऐसे ही वासंतिक नवरात्रि में जब माता के गौरी स्वरूप का दर्शऩ पूजन होता है तो उनके भी सभी विग्रह यहां उपलब्ध हैं।
-पहले दिन मुखनिर्मालिका गौरी का दर्शन-पूजन किया जाता है, सो इनका मंदिर गायघाट क्षेत्र में अवस्थित है
-दूसरे दिन ज्येष्ठा गौरी का है जिनका मंदिर सप्तसागर (कर्णघंटा) काशीपुरा में है
-तीसरा दिन सौभाग्य गौरी का है जिनका मंदिर ज्ञानवापी इलाके में सत्यनारायण मंदिर में है
-चौथा दिन है श्रृंगार गौरी का, इनका मंदिर है ज्ञानवापी परिसर स्थित मस्जिद के पीछे
-पांचवां दिन है विशालाक्षी गौरी का, जिनका मंदिर मीरघाट के धर्मकूप क्षेत्र में स्थित है
-छठवां दिन है ललिता गौरी का, जिनका मंदिर ललिता घाट क्षेत्र में अवस्थित है
-सप्तम भवानी गौरी हैं जिनका मंदिर विश्वनाथ गली में श्री राम मंदिर में है
-अष्टम हैं मंगला गौरी जिनका मंदिर पंचगंगा क्षेत्र में स्थित है
-नौवां दिन है महालक्ष्मी गौरी का जिनका मंदिर लक्ष्मी कुंड, लक्सा में अवस्थित है
Published on:
26 Sept 2019 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
