13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बढ़ती जा रही शिवपाल यादव की लिस्ट, सपा में रहे यह नेताओं बढ़ायेंगे अखिलेश की परेशानी

मुस्लिम व यादव वोटरों पर किया है फोकस, लोकसभा चुनाव 2019 के पहले ही खड़ा हो जायेगा संगठन

2 min read
Google source verification
Akhilesh Yadav and Shivpal Yadav

Akhilesh Yadav and Shivpal Yadav

वाराणसी. शिवपाल यादव की सूची लगातार बढ़ती जा रही है। समाजवादी सेक्युलर मोर्चा में लगातार सपा नेताओं का शामिल होना जारी है। शिवपाल यादव ने उन नेताओं को भी तोडऩे की तैयारी की है जो मुलायम सिंह यादव के बेहद खास माने जाते थे। सपा, बसपा व कांग्रेस का महागठबंधन होने के बाद सपा नेताओं का टिकट कटना तय है और नाराज नेताओं के लिए सबसे अच्छा ठिकाना सेक्युलर मोर्चा ही बनने वाला है।
यह भी पढ़े:-प्रोजेक्ट पर अखिलेश यादव का नाम देख कर नाराज हुए सीएम योगी के मंत्री, दिया यह बयान

यूपी की राजनीति का रास्ता पूर्वांचल से होकर जाता है। शिवपाल यादव यह बात अच्छी तरह से जानते हैं। शिवपाल यादव ने पूर्वांचल से ही पार्टी की ताकत बढ़ानी शुरू की है। बनारस में सम्मेलन तक का आयोजन कर सैकड़ों सपा नेताओं को मोर्चा से जोड़ा जा चुका है। शिवपाल यादव को लेकर अभी तक अखिलेश यादव ने सीधी प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन जिस तरह से सपा नेता शिवपाल यादव के मोर्चा से जुड़ रहे हैं उससे सपा में खलबली मची हुई है। हाल में ही शिवपाल यादव ने 30 जिलाध्यक्षों की सूची जारी की थी जिसमे सपा नेताओं को बड़ा पद देकर मोर्चा में शामिल किया गया है। इसमे मऊ में विजय शंकर यादव, जौनपुर में प्रभानंद यादव, गोरखपुर में राम मिलन यादव, मिर्जापुर में श्यामा नारायण यादव, देवरिया में गिरेन्द्र यादव, बलिया में दिनेश यादव, आजमगढ़ में राम प्यारे यादव, जौनपुर में प्रभानंद यादव के साथ बनारस का मंडल प्रभारी देवेन्द्र सिंह व इलाहाबाद का लल्लन राय को बनाया गया है। शिवपाल यादव के निशाने पर मुस्लिम व यादव वोटर हैं जिसके चलते उनसे जुड़े नेताओं का खास ध्यान रखा जा रहा है।
यह भी पढ़े:-सिंचाई मंत्री की चेतावनी, दिसम्बर तक नहीं बना वरुणा कॉरीडोर तो नपेंगे अभियंता

सपा के वोट बैंक में लगातार हो रही सेंधमारी
अखिलेश यादव व मायावती ने अपने वोट बैंक में बीजेपी की सेंधमारी रोकने के लिए राहुल गांधी के साथ महागठबंधन बनाने की बात कही है लेकिन शिवपाल यादव ने अलग मोर्चा बना कर महागठबंधन की मुहिम को तगड़ा झटका दिया है। शिवपाल यादव ने साफ कर दिया है कि यूपी की 80 सीटों पर उनके प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। शिवपाल यादव के प्रत्याशी चुनाव जीतते हैं या हारते हैं यह तो समय ही बतायेगा। इतना साफ हो गया है कि शिवपाल यादव के मोर्चा को जितने भी वोट मिलेंगे वह सपा के होंगे। इससे सपा की ताकत कमजोर होगी और सबसे अधिक फायदा मायावती व पीएम नरेन्द्र मोदी को होगा।
यह भी पढ़े:-लल्लन राय का बड़ा खुलासा, कहा शिवपाल यादव को मिल चुका है मुलायम का आशीर्वाद, सपा से बड़ी पार्टी बनायेंगे