वाराणसी. दीपावली पर्व की तैयारियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बाजार गुलजार हैं। त्योहार के मौके पर कुछ दहशतगर्द खलल डालने की फिराक में है। खुफिया रिपोर्ट के आधार पर वाराणसी समेत प्रदेश के सभी संवेदनशील शहर अलर्ट मोड पर हैं। ऐसे में वाराणसी पुलिस के वाहन चेकिंग अभियान को चुनौती देते हुए बाइक सवार बदमाशों ने भेलूपुर इलाके में बीच बाजार गोली मारी और फरार हो गए। कंट्रोल रुम से सूचना प्रसारित होने के बाद भी बदमाश पकड़ में नहीं आए।
जानकारी के मुताबिक वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के सुदामापुर इलाके में स्थानीय निवासी संजय मौर्य 30 वर्ष अंडे का ठेला लगाता है। बुधवार की रात बाइक सवार दो युवक उसके ठेले बाइक सवार दो युवक पहुंचे और अंडा खाया। संजय द्वारा रुपये मांगने पर वह तय मूल्य से कम रुपये देने लगे। संजय ने विरोध जताया तो एक ने कमर में खोंसा हुआ तमंचा निकाला और संजय पर फायर झोंकने के बाद बाइक से फरार हो गए। गोली संजय के पेट में लगी। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायल को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। संजय की हालत खतरे से बाहर है।