श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के अलावा सारनाथ के सारंगनाथ महादेव,कैथी मार्कण्डेय महादेव , रामेश्वर महादेव मन्दिरसमेत जिले के तमाम शिवालयो में आस्था का सैलाब। शिवालयों के आस-पास मेले का माहौल। रविवार रात से ही लग गई थी श्रद्धालुओं की कतार। इलाहाबाद संगम से जल लेकर हजारों कांवरिये वाराणसी पहुँचे।